न मास्क और न सामाजिक दूरी, सेंट्रल बैंक में कोई नियम नहीं।

न मास्क और न सामाजिक दूरी, सेंट्रल बैंक में कोई नियम नहीं।

बस्ती से अमित कुमार की रिपोर्ट।

बस्ती जिले के थाना परसरामपुर के अंतर्गत अब हम आपको दिखा रहे हैं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का साफ आईना। जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है वहीं सेंट्रल बैंक में आने जाने वालों के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रही ना ही किसी के चेहरे पर मास्क है।

No mask and no social distance, no rule in central bank.
No mask and no social distance, no rule in central bank.

दूरी की बात तो छोड़िए लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े होते हैं। क्या इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को नहीं है। ना ही बैंक के अंदर हैंड वॉश सेनीटाइजर मुहैया है। आने जाने वाले लोग बिना मास्क के ही आते जाते हैं।

No mask and no social distance, no rule in central bank.
No mask and no social distance, no rule in central bank.

बैंक कर्मचारी भी बिना मास्क के नजर आए वहां की व्यवस्था से ऐसा पता चलता है जैसे मैनेजर साहब रहते ही नहीं हैं। बैंक परिसर के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए वहां के गार्ड भी अपनी सुरक्षा को भूल गए।

No mask and no social distance, no rule in central bank.
No mask and no social distance, no rule in central bank.

अगर ऐसे में बैंक के किसी कर्मचारी या ग्राहक को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी हो जाएगी तो इसकी कौन जिम्मेदारी लेगा। ऐसे में ग्राहक और ब्रांच मैनेजर के ऊपर सारी जिम्मेदारी जाएगी अब देखना यह होगा शासन और प्रशासन द्वारा क्या कदम अपनाए जा रहे हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर