मांझी विधानभा में जदयू ने तेज की चुनावी तैयारी, महिला सशक्तिकरण पर जोर।

मांझी विधानभा में जदयू ने तेज की चुनावी तैयारी, महिला सशक्तिकरण पर जोर।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

नितीश कुमार जैसा सीएम पाकर भाग्यशाली महसूस कर रही जनता: माधवी सिंह। मांझी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सारण में जदयू ने तैयारी और तेज कर दी है।

In the manjhi bibha jadyu has made rapid election preparations, emphasis on women 's empowerment.
In the manjhi bibha jadyu has made rapid election preparations, emphasis on women ‘s empowerment.

जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह लगातार मांझी विधानसभा के पंचायतों का दौरा करके वहां बूथ सचिव, बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके घर-घर नीतीश कुमार सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए निर्देश दे रहीं।

मंगलवार को उन्होंने कुमना, नवादा, भटकेसरी, माधवपुर, किशनपुर आदि पंचायतों में दौरा किया और आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक बूथ की मजबूती पर जोर देना है। ज्यादा से ज्यादा महिला को बूथ सखी बनाकर जोड़ना है।

मांझी विधानसभा में लिखी जाएगी विकास की नई गाथा: माधवी

In the manjhi bibha jadyu has made rapid election preparations, emphasis on women 's empowerment.
In the manjhi bibha jadyu has made rapid election preparations, emphasis on women ‘s empowerment.

माधवी सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में मांझी विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखा जाएगी। सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।

बेटियों को इतना बढ़ावा दिया जा रहा है कन्या उत्थान योजना महिलाओं के साथ अत्याचार पर सरकार का कड़ा रुख है। हर तरफ विकास की गंगा बह रही है। जहां कहीं भी कमी है वहां अगले कार्यकाल में सरकार पूरा करेगी।

इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की वह हर एक महत्वकांक्षी योजना को गिनाया जो धरातल पर काफी तेजी से बढ़ रहा है।

15 साल में अव्वल हो रहा बिहार:

माधवी सिंह ने साफ तौर पर कहा कि हमारी सरकार ने बिहार में विकास किया है, बिहार की सूरत 15 सालों में बदली है। इस दौरान उन्होंने कहा बिहार की जनता बेहद भाग्यशाली है। हमें नीतीश कुमार के रूप में हमें बिहार का मुख्यमंत्री मिले हैं। जो पिछले 15 साल से बिहार को तरक्की की राह पर लेकर चले हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम नितीश कुमार बिहार को देश में अव्वल राज्य बनाने की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में हम सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका हाथ बढ़ाने का काम करेंगे और आम जनता उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाएगी।

30 हज़ार लोगों का राशन कार्ड बनाने के लिए धन्यवाद:

माधवी सिंह ने कहा कि जिले में बहुत तेजी से राशन कार्ड बनाने का काम चल रहा है। अब तक 30 हज़ार लोगों का कार्ड बन चुका है और राशन कार्ड का वितरण भी शुरू हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण में सभी जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड बना कर बांटा जाएगा ताकि गरीबों को भोजन की समस्या खत्म हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने लोगों को 3 महीने का मुफ्त राशन दिया और खाते में पैसे दिए। बिहार के बाहर जो लोग फंसे थे, उन्हें वापस बुलाया और सुरक्षित घर पहुंचाया। यही नहीं मुख्यमंत्री ने बिहार लौटे लाखों मजदूरों को रोजगार दिला कर एक नया कीर्तिमान रचा है। मुख्यमंत्री ने असंभव कार्यों को संभव कर दिखाया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर