मेंटेनेंस की खुलती पोल, जरा सी हवा चलते ही गुल हो रही बिजली।
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
शहडोल। बिजली विभाग द्वारा मई महीने में शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली बंद रखी थी। इस दौरान कंपनी ने लाइन के मेंटेनेंस की बात कही इस मेंटेनेंस के बाद लाइन में आने वाले फॉल्ट में कमी होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
जरा सी हवा चलते ही शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो जाती है और फिर हवा या पानी थमने के बाद ही बिजली वापस आती है। मेंटेनेंस के नाम पर हफ्ते भर पहले दो, चार घंटो की कटौती की गई। फिर भी लोगों को फॉल्ट के कारण होने वाली कटौती से राहत नहीं मिली है।
हवा चलते ही बंद हो जाती है बिजली:
शहर के ज्यादातर इलाकों से एक ही बात सुनने को मिल रही है। जरा सही हवा चलते ही बिजली गुल हो जाती है। कंपनी के अधिकारी इसे फॉल्ट या तार मिलने के कारण कुछ देर के लिए होने वाली कटौती बताते हैं। लेकिन लोगों का मानन है कि हवा चलते ही कंपनी जानबूझकर लाइट बंद कर देती है, ताकि उनकी जर्जर लाइन में हवा के चलने से फॉल्ट न आएं।
अभी से ही हल्की बारिश और हवा के कारण बिजली बंद करने की स्थिति शहर में बन रही है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि बारिश के मौसम में यह परेशानी और बढ़ेगी। क्योंकि तेज हवा और पानी से लाइन में दिक्कत होगी और घंटों तक बिजली को बंद रखा जाएगा।