सादगी से मनाया गया बाबा का सालाना उर्स, चादर पेश की।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।
टीकमगढ़। किले में हजरत सैयद पैंडा वाले बाबा मामा भांजे रहमतउल्ला अलैह की दरगाह शरीफ का बारहवां सालाना उर्स मुबारक सादगी के मनाया गया।
इस मौके पर चादर शरीफ पेश की गई। उर्स कमेटी के संयोजक प्रदीप खरे पत्रकार, अध्यक्ष इसरार कुरैशी ने बताया कि कौमी एकता और भाईचारे का प्रतीक सालाना उर्स सादगी के साथ मनाया गया।
इस मौके पर कमेटी के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। सुबह गुस्ल शरीफ, इत्र संदल पोशी की गई। इसके साथ ही बाद नमाज जुहर चादर करते हुए कुरान ख्वानी हुई।
दोपहर बाद देग शरीफ की फातहा कर लंगर तक्सीम किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने मुल्क और अवाम की सलामती के लिए दुआ की। मुल्क में फ़ैली वबा के जल्द ख़ात्मे के लिए दुआ की गई।
इस मौके पर हाफिज मुहम्मद मुगीश साहब, दरगाह खादिम सद्दन बाबा, सूफी मुहम्मद शफी, नसीर बाबू, मनोहरलाल चौहान, सूरज चौहान, कल्लू खान, राशिद खान, शाकिर खान, अस्सू खान, जावेद खान, शहजाद, अत्तू खान , नासिर खान, अबरार कुरेशी, एजाज अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।