सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्यवाही हो।
मुरैना से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।
आज सवर्ण एकता मंच एवं सपाक्स पार्टी के कार्यकर्ता एवं सदस्यों ने मुरैना कलेक्टर कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने भीम आर्मी के सम्भाग अध्यक्ष मनोज कुमार सैमिल तथा अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का उल्लेख किया है।
प्रेस को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार भीम आर्मी के इस अध्यक्ष सहित अन्य लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर दिनाँक 23 जून को एक पोस्टर डाला गया और शहर में पोस्टर लगाए गए जिसमें “आरक्षण विरोधी लोगों को जूते मारो सालों को ” जैसे गाली गलौज वाले शब्द लिखे गए। जिससे सवर्ण समाज में आक्रोश औऱ क्षोभ कारित हुआ है।
दो समुदायों, वर्गो के बीच नफरत, विद्वेष और शत्रुता फैलाने वाला माना है। जिससे राष्ट्रीय एकता पर भी विपरीत असर डालने वाला बताया है। इन लोगों के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है।
ऐसे लोगों पर् IPC और IT Act की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने और इसी 27 जून को भीम आर्मी के कार्यक्रम को रोकने की मांग की है। यदि भीम आर्मी द्वारा आंदोलन होता है तो सवर्ण समाज सड़कों पर होगा ओर उग्र आंदोलन होगा जिसकी जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित दिनेश दंडोतिया, जितेंद्र शर्मा ग्वालियर, रामावतार शर्मा, विक्की उपाध्याय, नवीन शुक्ला, मोनू मारैया, कुलदीप पाठक, सुमित सरकार, कान्हा शर्मा, रामलखन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।