ओबीसी एकता मंच ने चिंतन बैठक कर शासन के सामने रखी अपनी माँग।
मुरैना से राजेंद्र सिंह धाकड़ की रिपोर्ट।
ओबीसी एकता मंच ने संयुक्त मोर्चा के साथ मिलकर प्रदेश सरकार से अपनी मुख्य मागों को लेकर जिला मुरैना में चिंतन बैठक कर उपचुनाव से पहले अपनी रणनीति की तैयार।
आज 22 जून 2020 को ओबीसी एकता मंच के तत्वावधान में हाल ही में पिछड़े वर्ग के साथ हो रहे अन्याय और शोषण के परिपेक्ष में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा की एक चिंतन मंथन बैठक शिव पैलेस मैरिज होम कुशवाह गार्डन जिला मुरैना में आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता ओबीसी एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह ने की। जिसमें सभी ओबीसी वर्ग के प्रमुख वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉभूपेंद्र सिंह किरार, राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट चैन सिंह राजपूत, राजकुमार जी , ओबीसी फ्रंट, सियाराम गुर्जर, जंडेल सिंह गुर्जर, राजेन्द्र यादव पूर्व एयरफोर्स वरिष्ठ अधिकारी, सुनील पँवार प्रदेश महामंत्री, भानु लोधी प्रदेश अध्यक्ष, सुनील बघेल ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष, राजेन्द्र कुशवाह ग्वालियर सम्भागीय अध्यक्ष, गोरलाल कुशवाह, प्रदेश संगठन मंत्री, गिरार्ज धाकड़ युवा प्रदेश अध्यक्ष, रामदास धाकड़ मुरैना संभागीय अध्यक्ष, महेश गुर्जर युवा मुरैना संभागीय अध्यक्ष, दिनेश कुशवाह युवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुरैना।
इन सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने अपने क्रांतिकारी विचार रखे। जिससे ओबीसी के होनहार युवाओं को उनसे काफी प्रेरणा मिली। आज की चिंतन बैठक के प्रमुख्य बिंदु रहे। पिछड़ा वर्ग को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले। 2020 में पिछड़ावर्ग की जातिगत जनगणना कराई जाए। न्यायालयों में कोलेजियम सिस्टम ख़त्म किया जाए।
ये प्रमुख मांगों को लेकर आज ओबीसी सामज ने जिला कलेक्टर मुरैना को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही आज की चिंतन बैठक में आये वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने कहा कि अगर हमारी ये तीन प्रमुख मांगे नहीं मानी गई तो ओबीसी समाज के युवाओं के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया।
ओबीसी समाज अपने हक और अधिकार उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश सरकार से लेकर रहेगा। इस बैठक में ओबीसी कार्यकर्ताओं ने ये प्रतिज्ञा भी ली इसके लिए युवाओं को कोई भी क़ुरबानी देना पड़े। आज की इस चिंतन बैठक में पूरे मुरैना जिले के सभी पदाधिकारीगण और विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंत में बैठक का समापन आभर ओबीसी एकता मंच के जिला अध्यक्ष संजय सिंह किरार ने व्यक्त किया।