उज्जैन में 25 जून 2020 को एक वर्ष से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार।

उज्जैन। उज्जैन में 25 जून 2020 को एक वर्ष से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार।

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

आरोपी पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिहं उज्जैन के द्वारा चलाये जा रहे फरार अपराधियों की धरपकड अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिहं तथा नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर रविन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर पुलिस टीम को एक वर्ष से फरार हत्या का प्रयास के आरोपी पप्पु पिता दुर्गा जाति अहिरवार उम्र 33 साल निवासी गणेशपुरा मक्सी रोड उज्जैन को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

Accused of absconding murder attempt on 25th June 2020 in ujjain to be arrested from jaipur rajasthan.
Accused of absconding murder attempt on 25th June 2020 in ujjain to be arrested from jaipur rajasthan.

दिनांक 12 जुलाई 2019 को फरियादीया लता अहिरवार पति अरविंद उम्र 30 साल धंधा घरेलु कार्य वार्ड क्रमांक 4 गंजबासोदा जिला विदिशा ने रिपोर्ट की कि मेरी ननद वर्षा अभी गणेशपुरा उज्जैन में किराये का मकान लेकर रह रही है। मै गंजबासोदा से मेरी ननद राखी के मकान की ओपनिंग के लिये तीन दिन पहले ही उज्जैन आई हूं।

आज करीब सुबह 08.00 बजे की बात हैं मैं अपनी ननद वर्षा के घर पर थी कि उसका पति पप्पु पिता दुर्गा जो कमाता धमाता नहीं है। कामधाम की बात पर से दोनों पति पत्नि में बोलचाल हो गई थी। इसी बात पर से रात करीब 09.15 बजे मैं तथा मेरी ननद बाहर ओटली पर बैठे थे कि पप्पु पिता दुर्गा हाथ में तलवार लिये आया और मेरी ननद वर्षा को मां बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की नियत से तलवार मारी जो दाहिने तरफ गाल पर लगी दूसरी बार तलवार मारी जो सिर के पीछे लगी और तीसरी बार तलवार मारी तो मेरी ननद ने हाथ उपर किये तो दाहिने हाथ का अंगूठा और बाएं हाथ की उंगलिया कट गयी तथा मारपीट में बाये पैर के टकने में एवं दाहिने हाथ की कोहनी मे भी चोंट लगी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक: 386/19 धारा 307, 326, 294 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी मूल रुप से विदिशा जिले का रहने वाला है जो घटना दिनांक से ही उज्जैन से फरार हो गया था, जिसे मुखबिर की सूचना पर जयपुर राजस्थान से दिनांक 24 जून 2020 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे कि धारदार तलवार जप्त कि गई है।

आरोपी काफी समय से फरार होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा 5,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
टीम में सराहनीय भूमिका उपनिरिक्षक प्रेमनारायण शर्मा, थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मण्डलोई, आरक्षक 459 सियाराम, आरक्षक 491 सुभाष मावई की विशेष भूमिका रही।

Accused of absconding murder attempt on 25th June 2020 in ujjain to be arrested from jaipur rajasthan.
Accused of absconding murder attempt on 25th June 2020 in ujjain to be arrested from jaipur rajasthan.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर