महानगर कांग्रेस कमेटी ने पोल-खोल अभियान के तहत सरकार के खिलाफ किया विरोध।

महानगर कांग्रेस कमेटी ने पोल-खोल अभियान के तहत सरकार के खिलाफ किया विरोध।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को पोल खोल अभियान के तहत बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि और 69000 शिक्षक भर्ती, पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग को लेकर विरोध किया।

The metropolitan congress committee opposed the government under the policy campaign.
The metropolitan congress committee opposed the government under the policy campaign.

प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार अपराध वृद्धि के विरोध में शास्त्री वरुणा घाट पर महात्मा गाँधी जी के फोटो के साथ गांधीवादी तरीके से उपवास कर विरोध दर्ज हुआ। मोटर साइकिल को ट्राली पर लादकर बाइक सहित ट्राली खींचकर पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया।

The metropolitan congress committee opposed the government under the policy campaign.
The metropolitan congress committee opposed the government under the policy campaign.

जुलूस निकाल रहे नेताओं, कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा रोक कर एसीएम चतुर्थ ने मौके पर पहुँच कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन लिया। कार्यक्रम में सभी फ्रन्टल संगठन के साथ साथ कांग्रेस जनों ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई।

The metropolitan congress committee opposed the government under the policy campaign.
The metropolitan congress committee opposed the government under the policy campaign.

पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के भावों में लगातार वृद्धि कर आमजनों की जेबों पर डाका डालने का काम कर रही है सरकार। यह अपनी विफ़लताओं को छुपाना चाहते हैं।

The metropolitan congress committee opposed the government under the policy campaign.
The metropolitan congress committee opposed the government under the policy campaign.

अभी शिक्षक भर्ती में घोटाला, पशुपालन विभाग में घोटाला और लगातार प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार अपराध की पर्यायवाची बन गयी है। सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

इस कोरोना जैसी महामारी में लोग जहाँ जीवन व्यतीत कर बचाव में लगें है। ऐसी परिस्थितियों में यह सरकार संवेदनहीनता दिखाते हुए जन विरोधी कार्यो में लगी है। यह मदद का समय है, घोटालों का नहीं।

बिगुल बज चुका है। इनका असली चेहरा अब जनता के सामने बेनकाब हो रहा है। इस तानाशाही का जबाब जनता देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रुप से किया।

जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पोल खोल अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ है। इस अभियान का ध्येय है इस जनविरोधी सरकार को हर गली, हर कस्बे चट्टी चौराहों पर बेनकाब करना इनकी असलियत और झूठ की मार्केटिंग को उजागर करना है।

निश्चित अभी यह अंगड़ाई है। यह अभियान व्यपाक स्तर पर चलेगा हम इस जनविरोधी सरकार का पुरजोर विरोध करते है। तत्पश्चात वरिष्ट कांग्रेस नेता शहर युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रहे प्रभाकर तिवारी जी के निधन पर कांग्रेसजनों ने 2 मिनट का मौन रख श्रधांजलि अर्पित किये।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पूर्व मंत्री अजय राय, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व मंत्री विरेन्द्र सिंह, प्रमोद पाण्डेय, प्रजानाथ शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, विजय शंकर पांडेय, बैजनाथ सिंह, प्रकाश सिंह, जितेंद्र सेठ, फसाहत हुसैन, संजीव सिंह, सैय्यद हसन, मयंक चौबे, रमेश कुमार, मनोज द्विवेदी, मनींद्र मिश्रा, रमजान अली, गुलशन अली, हाजी वकास, डॉ.अख्तर, बेलाल अंसारी, अफजाल अंसारी, संजय सिंह, असलम, उमापति उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, मनीष मोरलिया, आनंद सिंह, रोशनी जायसवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, चंचल शर्मा, अफसर खान, देवेन्द्र सिंह,विकास सिंह, हसन मेहंदी कब्बन, ओम शुक्ला, राजीव राम, मनीष सिंह, संजय चौबे, विपिन सिंह, सुनील राय, परवेज खान, मनोज यादव, किशन यादव, विनीत चौबे, राज जायसवाल, विकास पाण्डेय, आदिल, विजय उपाध्याय समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर