लॉकडाउन के चलते कलाकारों ने दी ऑनलाइन प्रस्तुति।

लॉकडाउन के चलते कलाकारों ने दी ऑनलाइन प्रस्तुति।

मांडव से रवि सुनेर की रिपोर्ट।

लाकडॉऊन के चलते हुए कलाकारों को कोई मंच नहीं मिल रहा था तो आर्ट ऑनक्लिक फेसबुक पेज एवं मांडव लोक कला सांस्कृतिक समिति दोनों ने मिलकर धार जिले के लोक कलाकारों के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Online presentation given by artists due to lockdown.
Online presentation given by artists due to lockdown.

जिसमे आमंत्रित कलाकार कृष्णा मालीवारड ग्रुप के द्वारा मांडव का प्रसिद्ध भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।जगदीश जी बोरियाला धार के द्वारा कबीर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। नंदराम बारिया के द्वारा नशा मुक्ति अभियान लोकगीतों की प्रस्तुति तथा बुदिराम जी डामोर धूलेट के द्वारा मालवा लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Online presentation given by artists due to lockdown.
Online presentation given by artists due to lockdown.

कालू जी भाबर के द्वारा फाग लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें लोक कलाकारों को अपनी कलाओं को प्रस्तूत करने का एक बहुत ही अच्छा मंच मिला।

आर्ट ऑन क्लिक फेसबबुक पेज सीधी जिले के माध्यम से प्रेरणा दायक नीरज कुंदेर वरिष्ठ रँग कर्मी और शिवा कुंदेर एवम मांडव लोक कला सांस्कृतिक समिति के द्वारा आयोजित किया गया।

Online presentation given by artists due to lockdown.
Online presentation given by artists due to lockdown.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर