कोरोना हार रहा है, हम जीत रहे हैं। 4 मरीज़ स्वस्थ होकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

कोरोना हार रहा है, हम जीत रहे हैं।

4 मरीज़ स्वस्थ होकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

हरदा 26 जून 2020/कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध जारी जंग में आज फिर 4 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है। 4 मरीज़ स्वस्थ होकर जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज हुए हैं।

Corona is losing, we are winning. 4 patients recovered and discharged from the district hospital.
Corona is losing, we are winning. 4 patients recovered and discharged from the district hospital.

इनमें खेड़ीपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक तथा मानपुरा निवासी 65 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय महिला तथा उनकी 20 वर्षीय पुत्री शामिल हैं। इस अवसर पर सभी मरीज़ों ने मेडिकल टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अस्पताल में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्हें समय पर नाश्ता, भोजन एवं दवा दी गई।

Corona is losing, we are winning. 4 patients recovered and discharged from the district hospital.
Corona is losing, we are winning. 4 patients recovered and discharged from the district hospital.

इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मरीज़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अभी 10 दिन अपने घर के एक कमरे में ही क्वारंटीन रहे, घर के अन्य सदस्यों से भी मिले-जुले नहीं। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह आवश्यक है।

Corona is losing, we are winning. 4 patients recovered and discharged from the district hospital.
Corona is losing, we are winning. 4 patients recovered and discharged from the district hospital.
Corona is losing, we are winning. 4 patients recovered and discharged from the district hospital.
Corona is losing, we are winning. 4 patients recovered and discharged from the district hospital.

उन्होंने मरीज़ों के स्वस्थ होने पर मेडिकल टीम को भी बधाई दी। एसपी मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने भी मरीज़ों को शुभकामनाएं दी। सीएमएचओ डॉ.किशोर कुमार नागवंशी तथा सिविल सर्जन शिरीष रघुवंशी ने मरीज़ों को आगामी दिनों के लिए दवाइयां दी तथा समय पर दवा लेने के लिए कहा।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल टीम की मेहनत के फलस्वरूप हरदा जिले में अभी तक कुल 22 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर