हरदा। गोलापुरा के दो निवासियों की रिपोर्ट भोपाल में पॉजिटिव आई।

हरदा। गोलापुरा के दो निवासियों की रिपोर्ट भोपाल में पॉजिटिव आई।

16 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त। ट्रू नॉट मशीन से जांचे गए 8 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव।

Report of two residents from golapura is positive in Bhopal.
Report of two residents from golapura is positive in Bhopal.

हरदा 26 जून 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शुक्रवार को गोलापुरा निवासी दो व्यक्तियों की रिपोर्ट हमीदिया अस्पताल में पॉजिटिव आई है।

दोनों मरीज़ों की रिपोर्ट आरटी- पीसीआर से पॉजिटिव प्राप्त हुई है। दोनों का इलाज हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं जिले में शुक्रवार को 16 सैंपल की रिपोर्ट एम्स भोपाल से प्राप्त हुई है।

सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुक्रवार को 38 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं। अभी तक कुल 651 सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 608 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।

43 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। शुक्रवार को 4 मरीज़ों को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज किया गया। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 5 एक्टिव मरीज़ हैं जिनमें 22 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

डॉ.किशोरनागवंशी ने बताया कि जिला अस्पताल में स्थापित ट्रू नॉट मशीन से शुक्रवार को 8 सैंपल जांचे गए। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में 2 हज़ार 205 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है।

फीवर क्लीनिक्स में शुक्रवार को 38 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर