आपरेशन ढाल बना वरदान। घर बैठे जरूरत का सामान |

खातेगांव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए खातेगांव आपरेशन ढाल बना वरदान।

जनता की सुरक्षा के लिए व्हाट्सएप नंबर
6232786663,

6232786664

किये जारी। इन नंबर पर आर्डर करें और घर बैठे जरूरत का सामान बुलाए और घर से बाहर नहीं निकले। दूध, सब्जी, फल, किराना, दवाई।

देश में फैल रही कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन लाकडाऊन का ऐलान किया है। ताकी हर नागरिक अपने अपने घरो में सरक्षित रहें। जनता की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ नगर के सेवाभाविक लोगों ने भी कमर कस ली।

खातेगांव स्थानीय प्रशासन ने आपरेशन ढाल शुरू किया ताकी लोग घर से बाहर नही निकलें और उन्हें उनकी जरूरत का समान दूध, पल, सब्जी, किराना, दवाई आदि उनके घर तक पंहुचाई जा सके।

जिसमें नगर के लगभग चार सौ लोग नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए जुड़े। खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी के नेतृत्व में जनपद सीईओ टीना पंवार ने नगर के पंद्रह ही वार्डों में जुड़े 400 वालेंटियरो को तैयार किया।

आनलाईन लिंक और व्हाट्सएप नंबर जारी किये ताकी लोग इन पर आर्डर कर अपनी जरूरतों का समान घर बुलवा सकें।

इस पहल की जनता ने भी सराहना की और प्रशासनिक अमले को बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट आमीन मंसूरी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर