अब प्राइवेट अस्पतालों की ख़ैर नहीं, मरीज़ों का उपचार नहीं करने पर होगी कार्यवाही।

अब प्राइवेट अस्पतालों की ख़ैर नहीं, मरीज़ों का उपचार नहीं करने पर होगी कार्यवाही।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

भिवंडी। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन ने अब प्राइवेट अस्पतालों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है। वही पर नागरिकों को टोल फ्री व हेल्प लाइन नंबर जारी कर रोगियों को प्राइवेट अस्पतालों में उपचार नहीं करने पर शिकायत करने के लिए आह्वान किया हैं।

Now there will be no good hospitals, no treatment of patients.
Now there will be no good hospitals, no treatment of patients.

भिवंडी पालिका के उप आयुक्त (मुख्य) नूतन खाड़े ने प्रेस नोट जारी कर अस्पतालों संबंधी शिकायत करने के लिए हेल्प लाइन नंबर

02522 – 250059

टोल फ्री नंबर

18002331102

जारी किया हैं। कोविड -19 या अन्य रोगियों के इलाज नहीं करने या मना करने पर अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई। मनपा के तरफ से कहा गया है की हर नागरिक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।फोन के जरिए भिवंडी शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारों का मानना है की शहर में कई प्राइवेट अस्पताल है और कई छोटे दवा खाने है पर जब लोग किसी भी तरह के इलाज के लिए जाते हैं तब प्राइवेट अस्पताल वाले मरीज को लेने से मना कर देते हैं। इसी तरह शहर के छोटे दवाखाने के डाक्टर दवाखाना बंद कर दिए हैं। जिसके वजा से भिवंडी शहर में मौतों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है।

इसी को देखते हुए भिवंडी महानगर पालिका के तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है और प्राइवेट अस्पताल वालों को भी नसीहत दी गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर