नागदा कांग्रेस पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

नागदा कांग्रेस पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

आज नवागत एसडीएम पुरुषोत्तम से कांग्रेसी पार्षदों के साथ में मुलाकात की तथा तीन मांगों पर बातचीत की गई। साथ ही ज्ञापन सौंपा।

The memorandum handed over to the SDM by nagda congress councillors.
The memorandum handed over to the SDM by nagda congress councillors.

सर्वप्रथम तो नागदा नगर पालिका में स्थाई सीएमओ हो ताकि नगर विकास का कई समय से बहुत सारे पेंडिंग कामों पर शहर में सीएमओ की अनुमति मिल सके।

The memorandum handed over to the SDM by nagda congress councillors.
The memorandum handed over to the SDM by nagda congress councillors.

गृह निर्माण की राशि तुरंत मिले जिन लोगों के मकान बनाने की राशि अटक गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है सीएमओ का नागदा में ना होना। बारिश का समय है साफ सफाई होती रहेगी तो पानी नहीं भरेगा।

The memorandum handed over to the SDM by nagda congress councillors.
The memorandum handed over to the SDM by nagda congress councillors.

निचली बस्तियों में परेशानी नहीं होगी इसलिए तुरंत गंदे नालों की सफाई की जाए। सारा कचरा बाहर किया जाए और सभी वार्डों में सुचारू रूप से कचरा गाड़ी द्वारा कचरा एकत्रित किया जाए।

नगर पालिका टैक्स वसूल रही है। हमारी तीसरी मांग है कि जो समय सुबह 9:00 से 7:00 तक का किया है स्ट्रीट वेंडरों के लिए, वह समय 9:00 बजे तक का करना चाहिए रात्रि में ताकि फूड जोन चालू हो सके और 3 माह से लॉकडाउन में गरीबी और परेशानी का आलम झेल रहे हाथ ठेला वाले, सभी चाय वाले, पोहे वाले, पावभाजी वाले, चाऊमीन वाले इन सभी का टाइमिंग रात के 9:00 बजे तक होना चाहिए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर