चिचोली नगर परिषद चिचोली की लम्बे समय के बाद हुई बैठक विकास कार्यो की रखी आधार शिला।
चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।
वार्ड 9 मे पुना खफीज बाबा के पास तालाब पर सौन्दर्य करण लाइटिंग साज सज्जा के साथ।
बैतूल जिले के चिचोली नगर परिषद में लम्बे समय के बाद अध्यक्ष संतोष मालवीय, उपाध्यक्ष मूकेश मालवीय तथा विधायक प्रतिनिधी अशोक राठौर, पार्षदों की उपस्थिति में बैठक हुईं। जिसमें नगर परिषद के वार्डो में नाली, बिजली, पेयजल, सड़क निर्माण को लेकर सहमति बनाई।
वार्ड नम्बर 9 में पुना खफीज बाबा के पास तालाब सौन्दर्यीकरण पार्क बनाने, वाटर प्लांट, नालियों की साफ सफाई, नगर के वार्डो में साफ़ सफाई तथा कोरोना संक्रामक महामारी के चलते सभी व्यवस्था बनाई गई।
पार्षद शिवकली यादव, रुपेश आर्य, ज्योति पानकर, सुनिता आर्य, कुसुम आर्य ने वार्डो मे नवीन कार्यो की सहमति दी। नगर परिषद अधिकारी सलीम खान ने कहा सात एजेंडा मुख्य तौर पर थे जिन्हें स्वीकृति हेतु भेजा गया।
नगर परिषद में कोरोना संक्रामक महामारी के चलते मास्क का उपयोग का महत्व किसी ने भी नहीं समझा और बिना मास्क लगाये बैठक ले ली।