37 दिनों बाद पहुँचे अधिकारी कड़ी मशक्कत के बादआज खुला अरिहंत प्लांट।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
37 दिनों से बंद पड़े अरिहंत प्लांट को आखिर प्रशासन को खोलना पड़ा। प्लांट के संचालक का कहना था की बिना गलती के सज़ा काटने के बाद आज सब अधिकारी आए और जांच करने के बाद पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर हमको प्लांट चलाने की अनुमति दी।
इस कठिन समय में हमको मानसिक सपोर्ट देने के लिये आप सब का शुक्रिया, आप सभी को मैं पर्सनली नहीं जानता हूँ पर फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप्प,कॉल्स के माध्यम से मुझे आप सभी ने बहुत हिम्मत बंधाई।
पहली बार ऐसा हुआ कि दिल को बहुत खुशी मिली कि जीवन में चलो कुछ तो अच्छा काम किया। बात 10 रुपये, 15 रुपये या 20 रुपये कैन की नहीं है। बात है हम पर भरोसा करने की।
हमने लॉकडाउन में कुछ अच्छा करने की कोशिश की और आप सभी ने हमको भरपूर सहयोग किया। तीन दिन में हमारे कनेक्शन्स डबल करके जो हुआ उस पर हमारा जोर नहीं था पर आगे से आप सबको भरोसा दिलाते हैं कि अब ऐसा नहीं होगा।
नागदा में हम तीन प्लांट डाल रहे हैं ताकि कभी एक में कुछ परेशानी हो तो बाकी दो चालू रहें। हम किसी पर कोई दोषारोपण नहीं कर रहे हैं पर भरी गर्मी में कुछ पैसों के लालच में आकर आम जनता को पानी के लिये परेशान करके आप लोगों ने अच्छा नहीं किया है।
ऊपर वाले के घर में देर है पर अंधेर नहीं। बहुत ही जल्द पूरी तैयारी के साथ आप सबकी सेवा में पुनः हाज़िर होंगे……थैंक्स नागदा