मैं हमेशा छात्रों की आवाज उठाता रहूंगा: अजय सिंह बावडी।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर बोरदीकला ने गठित की। जिसमें अजय सिंह बावडी को जिला सचिव का दायित्व मिला। नियुक्ति होने पर इष्ट मित्रो और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने बड़े भैया देवेंद्र सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सीहोर जिन्होंने मुझे संघर्ष की परिभाषा सिखाइ और मुझे आज इस पद पर लाकर खड़ा किया।
मुझे एनएसयूआई जिला सचिव सीहोर के पद का दिया मुझे इस काबिल समझा उसके बाद मैं अपने बड़े भाई हरपाल ठाकुर जावर जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई सीहोर, बड़े भैया करण भरेवा जावर एवं मेरे अन्य बड़े भाई एवं सभी साथी गण जिन्होंने आज तक राजनीतिक क्षेत्र में मेरा साथ दिया।
Read: Pune: मालिपुरा वाली पुलिया के पास की सड़क की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
Also Read: AIMIM President खालिद गुड्डू द्वारा राज्य के CM उद्धव ठाकरे से बिजली माफ करने की मांग की
मुझे हर कार्य में आगे किया मैं उन सब की उम्मीद पर खरा उतरूंगा और मैं छात्र संगठन को अपने क्षेत्र में और ऊंची बुलंदी पर पहुंचाने की कोशिश करूंगा।
छात्रों के हित में अगर संघर्ष में कोई भी किसी भी समय कार्य में मेरी आवश्यकता लगे मैं आपके लिए हर समय तैयार रहूंगा और अगर मेरी ओर से कोई भी कमी हुई हो तो मैं आपसे क्षमा चाहता हूं।