Varanasi: व्यापार मंडल की 61वीं शाखा का हुआ गठन

वाराणसी व्यापार मंडल की 61वीं शाखा का हुआ गठन।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह ने बेलवा बाबा व्यापार मंडल का किया गया गठन। पूर्वांचल में व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत: सन्तोष सिंह

The 61st branch of the varanasi trade board has been constituted.
61st Branch of the Varanasi Trade Board has been Constituted. (Photo Source: Agnichakr Live News)

वाराणसी। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा और पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी के दिशा निर्देशानुसार पूर्वांचल प्रभारी कविंदर जायसवाल द्वारा वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर स्थित बेलवा बाबा लमही पर स्थानीय व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गयी।

The 61st branch of the varanasi trade board has been constituted.
61st Branch of the Varanasi Trade Board has been Constituted. (Photo Source: Agnichakr Live News)

जिसमें आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा बेलवा बाबा व्यापार मंडल का किया गया गठन। इस अवसर पर उमाशंकर गुप्ता जी को संरक्षक, रमेश कुमार सिंह अध्यक्ष, सत्य प्रकाश दुबे महामंत्री, अशोक गुप्ता कोषाध्यक्ष, मुन्ना पटेल, राजन संगठन मंत्री, सूचना मंत्री रामेश्वर गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कैलाश नाथ, राजेंद्र पटेल तथा कृष्ण प्रसाद दुबे, राजबली पटेल, महेंद्र को मंत्री पद पर चुना गया।

The 61st branch of the varanasi trade board has been constituted.
61st Branch of the Varanasi Trade Board has been Constituted. (Photo Source: Agnichakr Live News)

स्थानीय व्यापारियों को संबोधित करते हुए आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह ने इन सभी को भरोसा दिलाया कि वाराणसी व्यापार मंडल हमेशा से व्यापारी हितों के लिए व्यापारियों के साथ खड़ा है और हर सुख दु:ख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देता रहेगा।

Read:  Pune: मालिपुरा वाली पुलिया के पास की सड़क की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Also Read:  AIMIM President खालिद गुड्डू द्वारा राज्य के CM उद्धव ठाकरे से बिजली माफ करने की मांग की

संतोष सिंह ने माल्यार्पण कर पदाधिकारियों को चुने जाने पर शुभकामनाएं दी और यह भरोसा दिलाया की व्यापारी हित में हम सब हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर इलाके के व्यापारियों ने बेलवा बाबा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर