Madhya Pradesh: सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये पुतला दहन करवा रही भाजपा-मालपानी

सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये पुतला दहन करवा रही भाजपा-मालपानी

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

नागदा। बड़ी हास्यस्पद बात है की मध्यप्रदेश की सत्तासीन भाजपा को विपक्ष के नेता का पुतला जलाना पड़ रहा है। ये पुतला दहन महज भाजपा अपनी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए कर रही है क्योंकि सम्पूर्ण देश में पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर जनता में आक्रोश है।

BJP - malpani is making the effigy burn to distract attention from government's shortcomings.
BJP is making the effigy burn to distract attention from Government’s shortcomings- Malpani

मध्यप्रदेश में बढ़ी हुई राशि के आ रहे बिजली बिलों को लेकर जनता नाराज है। किसानों को कमलनाथ सरकार द्वारा दी जा रही किसान कर्ज माफी का अब शिवराज सरकार में लाभ नहीं मिल रहा।

किसानों को फसल बीमा और मुआवजा राशि नहीं मिल रही। युवाओं को रोजगार के मामले में भाजपा फैल हो गयी। इन सभी मुद्दों से जनता का ध्यान बाँटने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने अपने उत्साही कार्यकर्ताओं को ये सब नोटंकी करने का फरमान जारी कर दिया।

ये आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी ने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है की मध्यप्रदेश की जनता को कमलनाथ जैसे नेता के पांच साल का कार्यकाल देखने को नहीं मिला वरना बिजली के मामले में, किसानों के मामलों में, रोजगार और उद्योग के मामले में जनता को फायदा मिलता।

Read:  Madhya Pradesh: सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये पुतला दहन करवा रही भाजपा-मालपानी

भाजपा कार्यकर्ताओं को याद रखना चाहिए की भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर ने ये कहा था की केंद्र में मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने अपने विभाग से सबसे ज्यादा राशि मध्यप्रदेश के विकास के लिए दी थी।

Also Read:  Varanasi: व्यापार मंडल की 61वीं शाखा का हुआ गठन

बसन्त मालपानी ने कहा की भाजपा केंद्र और प्रदेश दोनों जगह काबिज है। इसलिए सबसे पहले तो कोरोना संक्रमण रोकने का कार्य करे उसके बाद देश के विकास की और ध्यान दे औए उलूल जुलूल काम बंद करे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर