एमआईएम अध्यक्ष खालिद गुड्डू द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बिजली माफ करने के मांग।
भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।
महाराष्ट्र में बिजली बिल माफ नहीं हुआ तो होगा मातोश्री का घेराव। मांग पूरी ना होने पर 20 जुलाई को 3:00 बजे भिवंडी से मातोश्री तक बाइक रैली निकालने की घोषणा।
भिवंडी। महामारी कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण पैदा होने वाली आर्थिक मंदी और आर्थिक तबाही ने जहां सामान्य जनता की कमर तोड़ कर रख दी है वहीं भिवंडी में बिजली वितरित करने वाली कंपनी टोरेंट पावर अपने ग्राहकों पर बकाया बिजली बिल भुगतान करने के लिए हर तरह का दबाव बना रही है।
इसके मद्देनजर एमआईएम के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि मध्यप्रदेश के तर्ज पर महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन के कारण परेशान जनता का बिजली बिल माफ किया जाए।
खालिद गुड्डू के भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि टोरेंट पावर कंपनी पिछले कई वर्षों से ग्राहकों पर बिजली का ज्यादा बिल थोपती आ रही है। बिजली बिल ना भरने पर विजिलेंस केस और पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने की धमकी देकर ग्राहकों से पैसा वसूल कर रही है।
जिसके कारण भिवंडी की जनता बहुत परेशान है। जिसके कारण भिवंडी की जनता परेशान है। पत्र में खालिद गुड्डू ने कहा है कि पूरे महाराष्ट्र की जनता को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बड़ी उम्मीद है कि वह जनता की भलाई को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र की जनता का बिजली बिल माफ करने का निर्णय लेंगे।
पूरी जनता इसी इंतजार में है कि सरकार की तरफ से कोई खुशखबरी आएगी परंतु ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत का बिजली का बिल ना माफ करने का बयान आने के बाद से जनता में मायूसी की लहर फैल गई है।
टोरेंट पावर कंपनी ऊर्जा मंत्री के इस बयान का हवाला देकर ग्राहकों पर बिजली का बिल भरने का दबाव डाल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि भिवंडी की पूरी अर्थव्यवस्था का आश्रित पावर लूम पर है जब कि लॉकडाउन में इस व्यवसाय की कमर टूट चुकी है।
इस व्यवसाय से जुड़े और शहर की जनता के पास रोज की जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसी विकट स्थिति में लोगों से कैसे उम्मीद की जाए कि वह बिजली का बकाया बिल भुगतान कर पाएंगे।
Read: मालिपुरा वाली पुलिया के पास की सड़क की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
Also Read: वाराणसी व्यापार मंडल की 61वीं शाखा का हुआ गठन
खालिद गुड्डू ने राज्य के मुख्यमंत्री से आवाहन किया है कि राज्य के हित में बड़े फायदे को देखते हुए लॉकडाउन युग में बिजली का बिल माफ किया जाए और लोगों को इस कोरोना महामारी में राहत दी जाए।
एमआईएम अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने राज्य सरकार को चेताया है कि अगर सरकार बिजली का बिल माफ करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो इन्हें मजबूरन आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
इन्होंने अपने पत्र में कहा है कि अगर बिजली बिल माफ करने की घोषणा नहीं होती है तो एमआईएम कार्यकर्ता और भिवंडी की जनता के साथ 20 जुलाई को ठीक 3:00 बजे भिवंडी से मातोश्री बांद्रा तक बाईक रैली निकालकर अपना आंदोलन दर्शाया जाएगा।
शहर में लॉकडाउन के कारण पैदा हुई विकट परिस्थिति में खालिद गुड्डू के इस कदम को उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा है। अगर इस दबाव के कारण राज्य सरकार बिजली का बिल माफ करती है तो पावरलूम इंडस्ट्री के लिए यह बड़ी राहत होगी।