शुजालपुर
स्वास्थ्य विभाग ने की माकड्रिल।
सायरन बजाते हुए संदिग्ध को क़वारेनटाइन के लिए के ले गए।
शुजालपुर मंडी क्षेत्र स्थित एटीएम चौराहा संक्रमण में संक्रमित एक संदिग्ध की ख़बर पर। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हुआ।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सायरन बजाते हुए लगभग 6 वाहन से सवार होकर पहुंचे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से उतरते ही संदिग्ध के चेहरे पर माक्स लगाया और उसको अपने वाहन में क़वारेनटाइन के लिए ले गए।
मंडी क्षेत्र में सायरन बजाते हुए एक साथ पहुंची लगभग 6 गाड़ियों को देखकर सायरन सुनकर नागरिक भी सकते में आ गये। हालांकि यहां स्वास्थ्य विभाग का मार्कड्रिल था। जिसके माध्यम से इस तरह की आपदा आने पर किस तरह प्रयास किया जाना है उसकी रिहर्सल की गई।
इस मार्क ड्रिल में सीएमएचओ डॉक्टर प्रकाश विष्णु, फूलनबिकर शाजापुर, एसडीएम सुजालपुर विवेक कुमार, एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी, डॉक्टर राजेश तिवारी, स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभागीय अधिकारी थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल हलीम अंसारी।