22 फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा।
हरदा 28 जून 2020/पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने जिले के लंबे समय से फरार 22 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा की है। उन्होने थाना छीपाबड़ अंतर्गत सुरेश पिता अनारसिंह पंवार उम्र 25 साल निवासी नगावामाल, नंदा उर्फ नर्मदाप्रसाद पिता महेश कहार उम्र 28 साल निवासी मांदला, बंशीलाल पिता शिवनारायण कोरकू उम्र 32 साल निवासी अजरूद रैयत, कैलाश पिता शिवलाल बलाई निवासी ग्राम हरिपुरा चारूआ, प्रमोद पिता केदारप्रसाद शर्मा उम्र 48 साल निवासी मुडियाखेड़ा जिला मुरैना, भोलू पिता इदरीश मुसलमान उम्र 22 साल निवासी लग्गानपुरा थाना आष्टा जिला सिहोर, कैलाश पिता रामसिंह बलाई उम्र 25 साल निवासी मिट्ठूपुरा थाना सिद्दकीगंज जिला सिहोर, पप्पू पिता अब्दुल रहमान कुरैशी उम्र 30 साल निवासी त्रिपालिया जिला सिहोर, जावेद उर्फ शहादत पिता खुदाबक्श उम्र 24 साल निवासी त्रिपालिया जिला सिहोर, लालू पिता फूलसिंह कोरकू उम्र 32 साल निवासी छापाकुण्डन थाना हरसूद खण्डवा, फूलसिंह पिता दिनदयाल कतिया उम्र 28 साल निवासी गांधीगंज हाई स्कूल के पीछे पचमढी जिला होशंगाबाद, नौसे खा पिता इस्माईल मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कसाई मोहल्ला आष्टा जिला सिहोर, गुड्डु पिता हमीद खान मुसलमान निवासी काजीपुरा मोहल्ला आष्टा
जिला सिहोर, अनिल पिता आर.पी.पाल निवासी एम 57 शासकीय आवास कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल, मधु पति अनिल पाल निवासी एम 57 शासकीय आवास कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल, गजानंद पिता दयाराम माली उम्र 40 साल निवासी ग्राम चौकड़ी जिला हरदा, मस्तराम उर्फ अन्नू पिता मदन बंजारा उम्र 29 साल निवासी ग्राम नगावामाल, शुभम विश्नोई पिता सत्यनारायण विश्नोई उम्र 23 साल निवासी खमलाय, मुकेश पिता रामभरोस कतिया उम्र 28 साल निवासी वार्ड 3 खेड़ीपुरा खिरकिया तथा निर्भयसिंह पिता रतनसिंह खत्री उम्र 20 साल निवासी ग्राम टेमलावाड़ी जिला हरदा की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा की है।
Read: Madhya Pradesh: सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये पुतला दहन करवा रही भाजपा-मालपानी
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये फरार स्थारई वारंटियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक आरोपी पर 1000/- एक हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी संभव हो सके।
Also Read: Varanasi: व्यापार मंडल की 61वीं शाखा का हुआ गठन
ऐसे सूचनाकर्ता को प्रत्येक स्थाई वारंटी के लिये एक हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।