Uttar Pradesh: गंगा घाटों पर गूंजा “Corona की सिर्फ एक दवा-दो गज की दूरी, मास्क पहनना और साफ-सफाई”

गंगा घाटों पर गूंजा ” कोरोना की सिर्फ एक दवा-दो गज की दूरी, मास्क पहनना और साफ-सफाई।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

नाविकों और पुरोहितों को बांटे गए मास्क। कोरोना संक्रमण के खिलाफ एहतियात बरतने की अपील करते हुए दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कहा कि इसकी सिर्फ एक दवा है-दो गज की दूरी, मास्क पहनना और साफ सफाई।

Knead on the ganga ghats "only one medicine of corona - two yards apart, wear a mask and clean.
People spread message on Varanasi Ganga Ghats, says “only one medicine of corona – two yards apart, wear a mask and clean.” (Photo Source: Agnichakr Live News)

कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए नाविकों , पुरोहितों और पूजन सामग्री बेच रहे दुकानदारों को मास्क का वितरण किया गया। गंगा और घाटों की सफाई के लिए लोगों से अपील कर जागरूक किया गया। श्री गंगाष्टकम का पाठ कर गंगा से कोरोना के जड़ मूल से विनाश के लिए गुहार लगाई गई।

संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा और घाटों पर साफ सफाई रखने से हमें कोरोना जैसी कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। गंगा रूपी भारत की वैभवशाली संपदा का संरक्षण करना अनिवार्य ही नहीं बल्कि अपरिहार्य है।

Knead on the ganga ghats "only one medicine of corona - two yards apart, wear a mask and clean.
People spread message on Varanasi Ganga Ghats, says “only one medicine of corona – two yards apart, wear a mask and clean.” (Photo Source: Agnichakr Live News)

कोरोना महामारी से बचने का सर्वोत्तम उपाय मास्क लगाना, शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना है। राष्ट्र की उन्नति के लिए हमें कोरोना से बचकर अपने परिवार की सुरक्षा भी करनी है।

Read:  Madhya Pradesh: सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये पुतला दहन करवा रही भाजपा-मालपानी

Knead on the ganga ghats "only one medicine of corona - two yards apart, wear a mask and clean.
People spread message on Varanasi Ganga Ghats, says “only one medicine of corona – two yards apart, wear a mask and clean.” (Photo Source: Agnichakr Live News)

Also Read:  Varanasi: व्यापार मंडल की 61वीं शाखा का हुआ गठन

आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, रामप्रकाश जायसवाल, सत्यम जायसवाल, मोनिका अग्रहरी, सम्भवी गुप्ता , नाविक, पुरोहित एवं दुकानदार बंधु उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर