बीजेपी के आह्वान पर नागदा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन।

बीजेपी के आह्वान पर नागदा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

नागदा में केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के आह्वान पर शहर में कल जगह जगह प्रमुख मार्गों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका गया। जिसमें नागदा का आज़ाद पूरा क्षेत्र भी रहा सम्मिलित।

The burning of the effigy of former chief minister kamalinath in nagda following the call of BJP.
The burning of the effigy of former chief minister kamalinath in nagda following the call of BJP.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व वाणिज्य केंद्रीय मंत्री रहते हुए गांधी परिवार को लाभ पहुँचाने का कार्य किया है।

चीन से आयातित माल पर आयात शुल्क घटाकर भारतीय कुटीर उद्योगों की कमर तोड़ दी। जिससे यहाँ छोटे छोटे व्यापारी और मजदूर वर्ग के धंदे चौपट हो गए और बेरोजगारी एक बहुत बड़ा कारण बनी।

The burning of the effigy of former chief minister kamalinath in nagda following the call of BJP.
The burning of the effigy of former chief minister kamalinath in nagda following the call of BJP.

उसी का लाभ देने के लिए गांधी परिवार ने 84 के दंगो का आपराधिक होने के बावजूद कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। ये हमारे प्रदेश के लिए कलंक साबित हुआ।

कांग्रेस ने इसे मुद्दों से भटकाने वाली बात कही। बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर आरोप लगाए जाने पर विद्यायक दिलिप सिंह गुर्जर ने मीडिया से चर्चा में कहा बीजेपी जनता का ध्यान अहम मुद्दों से भटकाने का कार्य कर रही हैं।

The burning of the effigy of former chief minister kamalinath in nagda following the call of BJP.
The burning of the effigy of former chief minister kamalinath in nagda following the call of BJP.

उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के शासन में हर क्षेत्र में सरकार विफल रही है। कोई भी विकास कार्य नहीं हुए। किसानों को भी कोई सुविधा नहीं मिली।

देश का किसान मौत को गले लगाता रहा। जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। बीजेपी विधायकों की खरीद फ़रोख़्त में लगी थी और सरकार गिराने में लगी थी।

उस समय केंद्र की सरकार समय पर ध्यान दे देती तो आज कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा इतना नहीं बढ़ता। अब जनता सब जान गई है इनकी कथनी और करनी में अंतर क्या है और आने वाले टाइम में जनता इसका हिसाब सूत के साथ चुकाएगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर