ग्राम पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण। प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक संपन्न
सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
ग्राम पंचायत के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची परीक्षण के कार्य के संबंध में ग्राम पंचायत के प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक एसडीएम डी एन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में ग्राम पंचायत क्रमांक 1 से लेकर 50 तक के दोपहर 1:00 बजे से तथा 51 से लेकर 103 तक के प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक दोपहर 3:00 बजे से जनपद सभागार में आयोजित की गई मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश चंद्र व्यास तथा निर्वाचन कार्य प्रभारी पंकज परसाई ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षकों ने बताया कि 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे तथा मृत शिफ्ट तथा रिपीट मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची से हटाए जाएंगे।
1 जुलाई 2020 से 9 जुलाई 2020 तक दावे आपत्ति प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा पूर्व निर्धारित स्थान पर लिए जाएंगे।
एसडीएम ने सभी प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची पूर्ण रूप से शुद्ध हो किसी भी प्रकार की त्रुटि या गलती ना हो किसी भी व्यक्ति या मतदाता का नाम जोड़ने तथा काटने के लिए दावे आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे तथा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा दी गई पेशी दिनांक पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।
सभी प्राधिकृत अधिकारियों को ग्राम पंचायत की मतदाता सूची का भी वितरण किया गया एसडीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही यह गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि संबंधित के द्वारा लापरवाही की जाती है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
तहसीलदार दिनेश सांवले द्वारा भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में बहुत से प्राधिकृत अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
बैठक में एसडीएम डीएन सिंह तहसीलदार दिनेश सांवले मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश व्यास निर्वाचन कार्य प्रभारी पंकज परसाई तथा मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी जनपद पंचायत से रामकृष्ण रघुवंशी एवं प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित थे।