भिवंडी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी।

भिवंडी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी।

भिवंडी से मुस्तकीम खांन की रिपोर्ट।

एक दिन में मिले 189 नये मरीज संख्या पहुँची 2722 पर।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated.

वहीं भिवंडी शहर और ग्रामीण परिसर में कुल 116 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

शहर में 119 और ग्रामीण परिसर से 70 कुल 189 मरीज आज मिले।

हर दिन हो रहा कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा।

भिवंडी। भिवंडी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार कहर मचा रहा हैं।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated.

आज 29 जून सोमवार,शहर में 119 नये मरीज पाऐ जाने से मरीजों की संख्या 1859 पर पहुँच चुका हैं.जिसमें आज 02 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 102 पर पहुँचा हैं.इसके साथ ही आज 37 लोग उपचार के दरम्यान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने से ठीक होने की संख्या 733 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 1024 लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं.साथ – साथ शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए संक्रमित मरीजों के परिजनो को कोरंटाईन किया जा रहा हैं जिसकी संख्या 297 पर हैं।

शहर के संगमपाडा परिसर से सबसे ज्यादा 24 मरीज मिले.जिनमें 06 महिला 16 पुरुष व 02 बालक का समावेश हैं.अंजुर फाटा से 17 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 07 महिला 10 पुरुष का समावेश हैं। कामतघर गांव परिसर 16 मरीज़ मिले जिनमें 03 महिला 11 पुरुष 02 बालक का समावेश हैं। पदमानगर से 13 मरीज़ मिले जिनमें 04 महिला 06 पुरुष व 03 बालक का समावेश हैं। इसके साथ गायत्रीनगर 01 पुरुष,नदीनाका 05 महिला 04 पुरुष, शांतिनगर 01 महिला 04 पुरुष, नवीवस्ती 03 महिला 03 पुरुष, गैबीनगर 02 महिला 03 पुरुष,भाग्यनगर 06 पुरुष, भंडारी कंपाउड 01 पुरुष, इदगाह 03 महिला 05 पुरुष व मिल्लतनगर 03 महिला 05 पुरुष संक्रमित हुए हैं. आज अवचित पाडा व आजमीनगर से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला हैं। कुल आज 119 नये मरीज़ मिले है.जिनमें 37 महिला 75 पुरुष तथा 10 बालक का समावेश हैं।

इसी तरह ग्रामीण परिसर में इस वैश्विक महामारी ने कोहराम मचाकर रखा हुआ हैं। आज 70 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 863 पर पहुँचा हैं.जिनमें मृतकों की संख्या 14 हैं। उपचार के दरम्यान 151 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.798 मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं। जिसमें खारबाव परिक्षेत्र से 23 मरीज मिले. जिनमें काल्हेर गांव 06 पुरुष 04 महिला, कशेली 01 पुरुष 02 महिला, कालवार 01 पुरुष, कारिवली गांव 01 पुरुष, डूंगे 02 महिला 01 पुरुष, वडूनवघर गांव 01 पुरुष अंजूर फाटा 02 पुरुष व पायगांव 01 पुरुष 01 महिला का समावेश हैं। कोन गांव कार्यक्षेत्र 11 मरीज मिले जिनमें कोन से 04 पुरुष 01 महिला, पिंपलास 01 महिला 03 पुरुष व सरवली 02 पुरुष का समावेश हैं। पडघा कार्यक्षेत्र के वडवली गांव से 01 पुरुष 01महिला संक्रमित हुई हैं।अनगांव कार्यक्षेत्र से 12 मरीज़ मिले जिनमें शेलार 01 पुरुष 03 महिला, निबंवली 01 महिला 05 पुरुष, महापोली 01पुरुष व गडागे पाडा 01 पुरुष संक्रमित हुआ हैं। दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र से 14 मरीज मिले जिनमें गुंदवली गांव से 03 पुरुष,वेहेले गांव 03 पुरुष 01 महिला, मानकोली 02 पुरुष 01 महिला, दापोडा 02 पुरुष, वल 01 पुरुष व अंजुर 01 पुरुष का समावेश हैं। चिंबीपाडा परिक्षेत्र से 05 मरीज मिले जिनमें जुनादुर्खी 01 पुरुष, कटाई 01 पुरुष, कांबे 01 पुरुष 01 महिला व खोणी 01 पुरुष का समावेश हैं। दाभाड कार्यक्षेत्र से 03 मरीज मिले हैं जिनमें शिरोले गांव 01 पुरुष 02 महिला का समावेश हैं।

ठाणे जिला के भिवंडी परिक्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 2723 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें 884 मरीज़ उपचार के दौरान ठीक हो चुके हैं। कुल 116 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। इसके साथ ही 1832 मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर