अपना चना, उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर विक्रय करें।

अपना चना, उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर विक्रय करें: कृषी मंत्री कमल पटेल

कृषकों को मिला चना उपार्जन हेतु अंतिम अवसर।

हरदा 29 जून 2020/उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास हरदा एमपीएस चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कमल पटेल के आव्हान एवं 29 जून 2020 को आयोजित वीडियो कान्फे्रन्स में दिए निर्देशानुसार चना उपार्जन से वंचित रह गये पंजीकृत किसानों को चना उपार्जन केंद्रों पर अपना चना विक्रय करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

Sell your gram at the support price at the earning centers.
Sell your gram at the support price at the earning centers.

इस हेतु 30 जून 2020 को चना उपार्जन पोर्टल खोला जा रहा है।

उन्होंने जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि चना उपार्जन हेतु ऐसे समस्त पंजीकृत किसान भाई जो कि किसी कारणवश अपना चना उपार्जन केन्द्र पर नहीं तुला सके हैं, वे कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा दिए गए अंतिम अवसर का लाभ उठाएं एवं अपना चना, उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर विक्रय करें, ताकि कृषि मंत्री कमल पटेल की मंशा अनुसार कोई भी किसान इस लाभ से वंचित न रहे।

Sell your gram at the support price at the earning centers.
Sell your gram at the support price at the earning centers.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर