सुभासपा ने डीजल पेट्रोल की बढ़ती महंगाई के खिलाफ काली पट्टी बांधकर किया विरोध।
वाराणसी से संतोष कुमार सिँह की रिपोर्ट।
बीजेपी एक अशुभ पार्टी है, कभी इनकी सरकार में शुभ समाचार देश को नहीं मिला: शशिप्रताप सिंह।
वाराणसी। सुभासपा द्वारा पूरे प्रदेश में डीजल व पेट्रोल की बढ़ती महंगाई का विरोध काली पट्टी बांधकर किया गया। सारनाथ स्थित अम्बेडकर संस्थान में शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने कहा कि वास्तव में यह डबल इंजन की सरकार गरीबों को खत्म कर के ही मानेगी, अब गरीब भी जान गया है कि मरना ही विकल्प है।
जिस तरह से तीन महीने का लॉकडाउन लोगों का काम और आहार छीन लिया उसके बाबजूद नासमझ, असंवेदनशील सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर महंगाई को चरम पर ले जा रही है।
ताकि गरीब भूख दवाई रोजगार से आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाय। डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से सभी रोजना खाने पीने के सामान का दाम बढ़ना तय हो जाता,
रोजगार खत्म हो गया है। कैसे जिंदा रहेगी जनता
इस पर ध्यान नहीं है लेकीन वरचुअल सभा, रैली में मनमाना खर्च हो रहा है।
गरीब एक आलू के लिये परेशान है, उधर पर्यटन से जुड़े लोग, ट्रांसपोर्टरों की गाड़ी चार महीने से खड़ी जंग खा रही है, बिना बसें चले लॉकडाउन का भी रोड टैक्स ब्याज सहित मांग रही है, बसों का समर्पण भी आरटीओ नहीं कर रहा है, करीब पांच सौ टूरिस्ट बस मालिकों की माली हालत खराब हो गई है।
कई माह पर्यटक आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। इंटरनेशनल जहाज बन्द हैं, प्रांतीय जहाज बस ट्रैन सब बन्द हो गया है, टूरिस्ट एसी बस वालों की बसों पर बैंक का ब्याज बढ़ता जा रहा है, नब्बे प्रतिशत फाइनेंस कर बस चलाई जा रही थी जो आज चार महीने से जंग खा रही हैं।
महीने का बैंक किश्त, इन्सुरेंस फिटनेस, ड्राइवर कंडेक्टर सभी को तनख्वाह नहीं दे पा रही है। ऐसे में असंवेदनशील सरकार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर सबकुछ खत्म करना चाहती है। जिसका विरोध सुभासपा करती है।
आज भी वाराणसी में सभी दुकानें नियमित नहीं खुल पा रही हैं, आज तक कि सबसे फेल सरकार साबित हो गई है।शशिप्रताप सिंह, सुनील पटेल प्रदेश सचिव, सिद्धार्थ राजभर, युवा अध्यक्ष, छपन राजभर, दशरथ राज, जगेश्वर राजभर, अशोक राजभर, सजीवन राजभर , सजय राजभर , पारस राजभर, गणेश राजभर धर्मराज राजभर आदि लोग मौजूद रहे।