विशेष लोक अदालत का ऑनलाइन आयोजन 04 जुलाई को।
हरदा। जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चन्द्रा के मार्गदर्शन में कोरोना काल में सभी मापदण्डों का पालन करते हुए और सुरक्षा उपाय करते हुए ऑनलाइन, वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी 04 जुलाई को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
लोक अदालत में ऐसे मोटर क्लेम के प्रकरण जिनमें बीमा कंपनियाँ राजीनामा के लिए तैयार हैं, आपराधिक शमनीय प्रकरण, परिक्रम्य अधिनियम की धारा 138, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, विद्युत संबंधी प्रकरण, वैवाहिक विवाद के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री केएस शाक्य ने बताया कि विशेष लोक अदालत का आयोजन हरदा जिला न्यायालय के साथ ही तहसील न्यायालय खिरकिया एवं तहसील न्यायालय टिमरनी में भी आयोजित किया जायेगा।
लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय हरदा में 03, तहसील न्यायालय खिरकिया एवं श्रृखंला न्यायालय टिमरनी में 01-01 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
जिला न्यायालय हरदा में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री काशीनाथ सिंह, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश हरदा श्री अरूण श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिरूट्रेट हरदा श्री राकेश जमरा तथा तहसील न्यायालय खिरकिया में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 श्री अभिषेक नागराज एवं तहसील टिमरनी में श्रृंखला न्यायालय टिमरनी में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री सुभाष सुनहरे की खण्डपीठों का गठन किया गया है।
इस संबंध में संबंधित पक्षकार, अधिवक्ता न्यायालय में स्थित वीसी सेंटर एवं संचार माध्यम से चर्चा करके अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।