Multai मुलताई में हुई झमाझम बारिश, लोगों के घरों में घुसा पानी।

मुलताई। मुलताई में हुई झमाझम बारिश, लोगों के घरों में घुसा पानी।ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

मुलताई में शाम 7:30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई जिसकी वजह से इंदिरा गांधी वार्ड निवासी शेख कयूम के घर में पानी घुस गया।

Rain hit at multai and water logged in people 's houses.
Rain hit at multai and water logged in people ‘s houses.

आपको बता दें तेज बारिश की वजह से नाली का पानी फॉरेस्ट की बाउंड्री वॉल में जमा होता है। जिससे पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लगभग हर बार इसमें इस तरीके का नजारा देखने को मिलता है।

Rain hit at multai and water logged in people 's houses.
Rain hit at multai and water logged in people ‘s houses.

इस तरफ नगर प्रशासन को ध्यान देना बहुत जरूरी है। इस वार्ड में गांधी चौक से गल्ला मंडी जाने के लिए पक्की कंक्रीट की रोड बनी है लेकिन आजू बाजू नाली नहीं होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती है और यह पानी सीधे लोगों के घरों में घुस रहा है।

Rain hit at multai and water logged in people 's houses.
Rain hit at multai and water logged in people ‘s houses.

एक छोटी पतली नाली है जिसमें कई दिनों से सफाई नहीं होने के कारण कचरा एवं पन्नी जमा हो गई। रोड की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण पानी सीधे घरों में घुस रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर