राशन दुकान में फिजिकल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन।
प्रतापपुर
प्रतापपुर राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के बीच नागरिकों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के कार्डधारियों को अप्रैल और मई माह का निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।
इस दौरान सभी दुकानों में एक मीटर की दूरी बनाकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है।
इसी बीच प्रतापपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविन्दपुर के कार्डधारियों को शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।
पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जागरूकता का परिचय देते हुए दुकानों में एक साथ सभी कार्डधारियों को नहीं बुलाकर भीड़ नियंत्रण करने वार्ड अनुसार कार्डधारियों को बुलाया जा रहा है। जिससे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हितग्राहियों को संक्रमण रहित राशन वितरण किया जा सके।
इस दौरान पंचायत सरपंच श्रीमती सकुन्ती नेताम , पंच लक्ष्मीनारायण पटेल,पंच कंचन सिंह, रामकुमार, आदेशलाल, रामबक्श नेताम, रामप्रसाद सहित अन्य ग्रामिण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेन्द्र पटेल