जमानत पर छूटे युवक की धारदार हथियार से हत्या।

जमानत पर छूटे युवक की धारदार हथियार से हत्या।

मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

मुंगेली। मुंगेली जिले के लालपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव हरनाचाका में हत्या की कोशिश मामले में विचाराधीन आरोपी कैलाश ठाकुर की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हत्या के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। खास बात यह है कि आज तक इस गांव में हत्या जैसी कभी घटना नही हुई थी।

Murder of a young man with a sharp weapon which was held on bail. (Photo source AgnichakrLiveNews).

मामले की सूचना मिलते ही एसडीओपी कादिर खान पुलिस दल बल के साथ गांव पहुँचे इसके बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई। शुरुआती तौर पर घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जहाँ मृतक कैलाश ठाकुर द्वारा कुछ वर्ष पहले आरोपी के भाई के साथ विवाद हुआ था।

मृतक को हत्या के प्रयास में जेल जाना पड़ा था। वहीं मृतक डेढ़ महीने पहले ही जमानत में रिहा हुआ था और गांव लौटकर सामुदायिक भवन में अकेले रह रहा था।

Murder of a young man with a sharp weapon which was held on bail. (Photo source AgnichakrLiveNews).

इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बीती रात धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मृतक का गला धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने लालपुर थाना जाकर आत्म समर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इधर पुलिस को परिजन ने बताया कि हत्या की वजह अवैध सम्बन्ध है। यहाँ गांव की किसी महिला के साथ मृतक और आरोपी के सम्बंध थे। इसी वजह से डेढ़ साल पहले भी विवाद हुआ था। उनके मुताबिक इसमें और भी आरोपी शामिल है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *