बैतूल। होशंगाबाद रेंज के डीआईजी श्री दीपक वर्मा आज बैतूल पहुँचे।

बैतूल। होशंगाबाद रेंज के डीआईजी श्री दीपक वर्मा आज बैतूल पहुँचे।

इमरान खान की खास खबर

बैतूल। होशंगाबाद रेंज के डीआईजी श्री दीपक वर्मा आज बैतूल पहुँचे।

सबसे पहले एसपी कार्यालय पहुंचे। उसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पँहुच कर जिले के सभी एसडीओपी की बैठक ली और सभी थानों की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सीमाला प्रसाद, एएसपी सुश्रीश्रद्धा जोशी, एसडीओपी विजय पुंज भी मौजूद रहे।

In the hoshangabad range of dig deepak varma in Betul. (Photo source AgnichakrLiveNews).

डीआईजी दीपक वर्मा ने मीडिया से भी चर्चा की उन्होंने बताया कि उनकी अभी अभी रेंज में पोस्टिंग हुई है। इसलिए बैतूल दौरे पर आये हैं और यहाँ की जानकारी हासिल की है। बैतूल के लोकल थाने के टीआई से भी वार्तालाप की और मामले का जायजा लिया।

In the hoshangabad range of dig deepak varma in Betul.(Photo source AgnichakrLiveNews).

चर्चा के दौरान डीआईजी वर्मा ने बताया फरियादी से अच्छा बर्ताव करना चाहिए। पुलिस को वह अपना मित्र समझें। महिला अपराध की बात करें तो 15 दिन में चालान पेश हो जाना चाहिये। अभी थानों में बहुत से मामले पेंडिंग हैं। उसका कारण यह है कि कोरोना के चलते न्यायालय बन्द होने से चालान नहीं लग पाए हैं।

In the hoshangabad range of dig deepak varma in Betul.(Photo source AgnichakrLiveNews).

पुलिस को आम जनता से दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए जिससे ताकि पुलिस का अच्छा काम कर सके। लोग भी पुलिस की मदद करेंगे। सूचनाएं मिल सकेंगे जिससे अपराधों में कमी लाई जा सकती है। चर्चा के दौरान कलेक्टर और जिला दंडनीय अधिकारी के आदेशों का पालन करना चाहिए अगर बैतूल पूर्णता लॉक डाउन है तो उसका कड़ाई से पालन करवाना चाहिए I

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *