4 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एस पी ने की इनामी उद्घोषणा।

4 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एस पी ने की इनामी उद्घोषणा।

हरदा 20 जुलाई 2020/पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने थाना छीपाबड़ अंतर्गत 4 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा जारी की है।

A prize announcement made by sp for the arrest of 4 absconding accused. (Photo source AgnichakrLiveNews)

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 2020 को फरियादी भीमराज गवली पिता प्रहलाद गवली उम्र 40 साल, निवासी नांदियाखेड़ा, थाना किल्‍लौद जिला खण्‍डवा ने थाना छीपाबड़ हाजिर होकर एक लिखित आवेदन दिया कि 24 जून 2020 को चार व्‍यक्ति उनके गांव में वारना फायनेंसियल सर्विस लिमिटेड एच ग्रुप बिल्डिंग ग्राउण्‍ड फ्लोर हरियाणा की कम्‍पनी बताकर गांव के 15-20 लोगों को कम्‍पनी की स्‍कीम समझाकर सभी से चालिस-चालिस हजार रूपये के कर्ज देने के नाम पर प्रत्‍येक व्‍यक्ति को छीपाबड़ में बुलाकर 1 हजार 940 रूपये प्रति व्‍यक्ति से लेकर तीन दिन के अंदर कर्ज के रूपये बचत खाते में जमा करने का आश्‍वासन देकर पैसे लेकर ठगी कर भाग गये हैं।

A prize announcement made by sp for the arrest of 4 absconding accused. (Photo source AgnichakrLiveNews)

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छीपाबड़ में अपराध क्रमांक 292/2020 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के आरोपियों की तलाश के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है।

अत: पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000/-दस हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 10000/-दस हजार रूपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *