MP News: मुलताई महिलाओं का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, Micro Finance कर्मचारी कर रहे परेशान

मुलताई। महिलाओं का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, माइक्रो फायनेंस कर्मचारी कर रहे परेशान।

ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

खबर बैतूल जिले के मुलताई से साहब,,,फिलहाल जिंदा रहने के लिए मेहनत कर रहे हैं, किश्त कैसे भरें।

Micro finance staff bother doing women in multai. (Photo source AgnichakrLiveNews)

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मुलताई ब्लाक की महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लाकडाऊन के चलते सबकी स्थिति दयनीय हो चुकी है। छोटे मोटे काम धंधे लाकडाऊन के कारण चौपट हो चुके हैं,फिलहाल मेहनत जिंदा रहने और अपना परिवार पालने के लिये कर रहे हैं, ऐसे में माइक्रोफायनेंस समूह लोन की किश्त कैसे जमा करें।

फायनेंस कर्मचारी गाँव गाँव घर घर जाकर महिलाओं को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं, महिलाये तनाव में हैं।

महिलाओं की प्रदेश के मुख्यमंत्री से माँग है कि माइक्रोफायनेंस समूह लोन कि छ: माह कि किश्त माफ की जाये। लाकडाऊन अवधि के खत्म होने के बाद से छ: महीने के बाद की कर्मचारी किश्त न वसूलें। साथ ही मोरिटारियम एक्ट्रा ब्याज ना लगाया जाये।

ज्ञापन सौंपने वालों में सुनिता बाकोड़े, जायरून खान, संगीता सातपूते, दुजिया धुर्वे, संगीता धुर्वे, ललिता मरकाम आदि शामिल थी.

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *