एटीएम तोड़कर चोरी के चक्कर में शाहरुख नाम का व्यक्ति पहुंचा हवालात।
भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।
मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो घंटे में धराया आरोपी भिवंडी के लाहोटी कंपाउंड में HDFC बैंक का ATM तोड़कर चोरी करने के चक्कर में शाहरुख खान हवालात में पहुंच गया।
मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मात्र दो घंटे के अंदर स्थानीय समदनगर इलाके से गिरफ्तार किया है।
भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के उपपुलिस निरीक्षक बारेला को 22 जुलाई की रात 12.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्थानीय लाहोटी कंपाउंड में लगे ATM में चोरी के चक्कर मे तोड़ फोड़ कर रहा है। इस सूचना के बाद पीएसआई बारेला अपने सहयोगी पुलिस हवलदार चौघुले, पुलिस सिपाही घरत, पो ना वाडीले व पो शि नंदिवाले के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो अपने मकसद पर कामियाब न होने के कारण चोर फरार हो गया था।
जिसके बाद इन पुलिस कर्मियों ने तत्काल बैंक मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर ATM रुम में लगे सीसीटीवी के आधार पर मात्र दो घंटे में स्थानीय समदनगर इलाके से शाहरुख अबरार खान 19 को गिरफ्तार कर लिया।
जिसने अपने गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि वह लॉक डाउन के कारण बेरोजगारी से त्रस्त होकर चोरी की घटना को अंजाम देना चाहता था। फिलहाल इस मामले की जांच पीएसआई हनीफ शेख कर रहे हैं।