कंज्यूमर ने लगाया अधीक्षण अभियंता के ऊपर अभद्रता पूर्ण बात करने का आरोप, MD को सौंपा शिकायत पत्र।

कंज्यूमर ने लगाया अधीक्षण अभियंता के ऊपर अभद्रता पूर्ण बात करने का आरोप, MD को सौंपा शिकायत पत्र।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

आखिर उच्चअधिकारी भी नहीं सुनेंगे उपभोक्ताओं की फरियाद तो कौन सुनेगा: ओमकार सिंह।

Cunsumer was accused of immorality imposed on the impatience engineer.

वाराणसी। रोहनिया प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली विभाग का तार ही नहीं ढीला है यहां के अधिकारियों का सिस्टम भी बिल्कुल ही ढीला पड़ चुका है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि अधीक्षण अभियंता ग्रामीण दुष्यन्त त्यागी अपने कंज्यूमर के साथ कर रहे हैं अभद्र व्यवहार। जब कंज्यूमर अपने बिजली विभाग की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुँचते हैं तो उन्हें न्याय के बदले गार्ड से कहा जाता है कि इनको धक्का मार कर बाहर निकाल दो। क्या यही है बिजली विभाग की व्यवस्था। जब उच्च अधिकारी ही नहीं सुनेंगे कंज्यूमर की फरियाद तो कौन सुनेगा?

और वहीं दूसरी तरफ देखा जाये तो ग्रामीण क्षेत्रों में खुले तार दे रहे हैं मौत को दावत। मात्र जमीन से 8 फिट की दूरी पर झूल रही है हाइटेंशन की खुली हुई तार और यहां प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र में बिजली विभाग के सबंधित अधिकारी जानकारी के बाद भी नहीं दे रहे हैं ध्यान। इन सभी मामलों से परेशान हो कर कंज्यूमर ने MD कार्यालय में दिया शिकायत पत्र और लगाई न्याय की गुहार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *