फिर चमकी पन्ना में मजदूर की किस्मत..
पन्ना से दीपेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
● रातों-रात चमकी किस्मत एक साथ मिले तीन हीरे..
● पन्ना लॉक डाउन में मजदूर की खुली किस्मत..
● मिले उथली हीरा खदान में तीन हीरे..
● जिले की जरुआपुर की उथली हीरा खदानों में मिले हीरे..
● तीनो हीरों का वजन 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट है…
● तीनों हीरों का कुल वजन हैं 7.54 कैरेट..
● मजदूर ने तीनों हीरे हीरा कार्यालय में किये जमा..
● मजदूर ने 6 पार्टनरों के साथ लगाई थी खदान..
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती इन दिनों हीरे उगल रही है और यही कारण है कि रातों-रात मजदूर अब लखपति हो रहे हैं।
ताजा मामला आज का है जहां पन्ना के ग्राम जरुआपुर में उथली हीरा खदान में सवल सरदार को यह हीरे मिले हैं। जिनका कुल वजन 8 कैरेट के लगभग है और अनुमानित कीमत करीब15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। यह सब हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं। सभी हीरों को पन्ना के डायमंड कार्यालय में जमा कराया गया है। वहीं इन हीरा मिलने वाले लोगों में छह लोग हीरे में पार्टनर हैं। हीरा मिलने से मजदूरों में खुशी का ठिकाना नहीं है। हालांकि यह सभी हीरे डायमंड कार्यालय पन्ना में जमा करा दिए गए हैं और ऑक्शन के बाद इनमें रॉयल्टी काटकर शेष पैसों को जमाकर्ता हीरा पाने वालों को दिया जाएगा। यह पहला मौका है जब एक साथ मजदूर को इकट्ठे तीन हीरे मिले हैं और इन हीरों को पाकर मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि अब वह आम से खास हो गया है और रातों-रात लखपति हो गया है।