ऑनलाइन शिक्षा सुविधा से वंचित छात्रों की शिक्षा अधर में: सुभासपा।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वाराणसी मंडल संगठन मंत्री श्री रवि सिंह ने बताया कि सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिये हैं।
स्कूल में पठन-पाठन भी स्थगित कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में नुकसान ना हो इसलिए ऑनलाइन क्लासेज जारी किए हैं। यूपी बोर्ड से संचालित माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है लेकिन इस आदेश से पहले क्या सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि प्रदेश में कितने छात्रों के पास अनुकूल व्यवस्था है। जो ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
एक तरफ जहां पूरी जनता कोविड-19 के प्रकोप के चलते लगभग 5 माह से बेरोजगार पड़ी है। उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उस पर से उनके बच्चों के भविष्य को लेकर सरकार ने एक और नई परेशानी खड़ा कर दी है। स्कूल की फीस में तो कोई रियायत नहीं की गई साथ ही एक नई परेशानी उनके सामने रख दी गई सरकार के आदेशानुसार पठन-पाठन तो शुरू हो गया।
जिस परिवार में दो वक्त की रोटी बहुत मुश्किल से हो पा रही हो, उस परिवार को अपने बच्चे के लिए एंड्राइड फोन उपलब्ध कराना तथा प्रत्येक महीने नेट पैक का एक्स्ट्रा खर्च वहन करना एक बड़ी मुश्किल है। सरकार और आला अधिकारी इस विषय में विचार कर इस मुश्किल घड़ी में गरीब बच्चों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए उचित कदम उठाया जाए। सुविधा से वंचित छात्र छात्राओं का भी पठन- पाठन सुचारू रूप से हो सके सके।