उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों ने राकेश चतुर्वेदी के निधन पर जताया गहरा शोक दी श्रद्धांजलि।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। उदय प्रताप कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्रों द्वारा पत्रकार राकेश चतुर्वेदी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्र नेता विवेकानंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से वाराणसी में आए दिन मृत्यु दर बढ़ती जा रही है। आज की स्थिति तो यह हो गई है कि हर रोज 150 से 200 संक्रमित पाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से केवल नीतियां बनाई जा रही हैं परंतु संक्रमण वाराणसी में रुक नहीं पा रहा है साथ ही साथ अस्पतालों की स्थितियां बद से बदतर हो गई हैं।
इसी क्रम में देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की भी मृत्यु होना शुरू हो गई है।
पत्रकार अपनी कलम की ताकत से देश की सेवा करने का काम करते हैं और गरीब मजदूरों की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करते हैं। मैं जिला प्रशासन और आदरणीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं स्वर्गीय राकेश चतुर्वेदी जी के परिवार को उचित मुआवजा देकर परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने का काम करें। साथ ही साथ जिला प्रशासन को चेतावनी देना चाहता हूं यदि अस्पतालों की स्थितियां नहीं सुधरी चिकित्सक, कर्मचारी मरीजों के साथ नेक व्यवहार नहीं करेंगे तो हम सभी छात्र छात्राएं एक वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से विवेकानंद सिंह, शिवम सिंह बाबू, पूर्व महामंत्री छात्र संघ यूपी कॉलेज शिवम सिंह, शेर बहादुर सिंह, वीरेंद्र प्रताप मंटू, काशी विद्यापीठ अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रेयस मिश्रा आदि दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।