बेगम नदी ने दिखाया रोद्र रूप, डायवर्सन बहा, राजमार्ग 44 बन्द। कई मकानों में घुसा पानी।
सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट
सिलवानी। गुरूवार की शाम एक बार फिर बेगम नदी ने अपना रोद्र रूप दिखाया। पहाड़ी क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश और नगर में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश से निर्माण एजेंसी द्वारा बनाई डायवर्सन सड़क और पाइप बह गये जिससे मार्ग दो हिस्सों में बंट गया। पुलिस को सूचना मिलने पर आकर मोर्चा संभाला और यातायात को रोका गया।
मीडिया द्वारा पूर्व में कई बार सिलवानी नगर को दो बंटने में बंटनेऔर डायवर्सन को बहने की आशंका जाहिर की थी परंतु प्रशासन और ना ही निर्माण एजेंसी द्वारा विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया। फलस्वरूप गुरूवार को एक बार फिर डायवर्सन पुलिया सहित बह गया और बाहर के वाहन और यात्री परेशान होते नजर आये। पुलिस प्रशासन ने मौके पर आकर मोर्चा संभाला और यातायात को रोका। नदी में बाढ़़ आने से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये जिन्हें हटाने के लिये पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ी।
प्रशासनिक दबाव में निर्माण एजेंसी द्वारा पुराने टूटे हुये पुल को हल्के चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन एवं पैदल राहगीरों के लिये चालू किया गया था। गुरूवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये तो वहीं कई मकानों में पानी भर गया जिससे उनके दैनिक उपयोग का सामान भीग गया। कई मवेषी भी पानी में भींग गये और मकानों में रखा भूसा भी भींग गया। नगर के वार्ड 2 एवं 4 में कई मकानों में पानी भर गया जिससे बाइक, कार भी डूब गई। कई मकान तो चारों तरफ से पानी में घिर गये।