पुलि‍सवाले क्‍या क्‍या करें, लोगों को कोरोना से बचाएं, अपराधी पकड़ें कि‍ सड़क से पेड़ भी हटाएं।

पुलि‍सवाले क्‍या क्‍या करें, लोगों को कोरोना से बचाएं, अपराधी पकड़ें कि‍ सड़क से पेड़ भी हटाएं।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। पुलि‍स फोर्स के जि‍म्‍मे ऐसा कोई काम नहीं है, जो उन्‍हें ना करना पड़ता हो। इस बात की तस्‍दीक गुरुवार को उन तस्‍वीरों से हो गयी जब वाराणसी में सड़क पर गि‍रे बड़े बरगद के पेड़ को डायल 112 वाले हटाते दि‍खे। वैसे लोगों ने वन वि‍भाग के कर्मचारि‍यों को पेड़ गि‍रने की सूचना दी थी मगर वि‍भाग से जब कोई नहीं आया तो पुलि‍सकर्मी भी पेड़ की डालि‍यां काटते और इसे हटाते दि‍खे।

What should the police do, save the people from the corona, remove the trees from the road.

मामला सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढूपुर बलुआ मार्ग का है। यहां बुधवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारि‍श में बरगद का एक बड़ा पेड़ सड़क पर ही गि‍र गया। इसकी वजह से इधर से गुजरने वाले वाहन जाम की चपेट में आ गये। गुरुवार को दि‍न चढ़ने के बाद भी इस गि‍रे हुए पेड़ को जब कोई हटाने नहीं आया और जाम की समस्‍या बढ़ने लगी तो स्‍थानीय लोगों ने पहले वन वि‍भाग के कर्मचारि‍यों को फोन पर सूचना दी। काफी देर इंतजार करने पर वि‍भाग की ओर से जब कोई नहीं आया तो लोगों ने 112 डायल करके मदद मांगी।

सूचना मि‍लने के थोड़ी देर बाद ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *