15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की नई पहल नए उत्साह के साथ Wams इवेंट मॉडल्स के संग।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की नई पहल नए उत्साह के साथ Wams इवेंट मॉडल्स के संग।

ब्यूरो रिपोर्ट अतुल शुक्ला छत्तीसगढ़।

15 अगस्त, 1947 को भारत को लंबे संघर्ष के बाद आजादी प्राप्त हुई थी। हर साल इस दिन को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इस साल भारत 74वां स्वतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। भारत की आजादी में कई वीरों का अहम योगदान रहा है पर इस स्वतंत्र जीवन की जिंदगानी में जिस प्रकार महामारी का रूप धारण करके आया हुआ है कोरोना वायरस कोविड-19 से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

New initiative of independence day followed by wams event models with renewed enthusiasm.

देश आजादी का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। बीते 74 साल में देश के लोगों ने काफी कुछ देखा। कई तरह की चुनौतियों का सामना किया लेकिन स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की चमक कभी फीकी नहीं हुई। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री को तिरंगा फहराते देखने के लिए जनता का हुजूम उमड़ पड़ता। 

New initiative of independence day followed by wams event models with renewed enthusiasm.

गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह तिरंगा फहराया जाता, मिठाइयां बांटी जाती। इस बार भी दिल में आजादी के जश्न को लेकर वही जोश है लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने चुनौतियां कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी हैं। 74 साल में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कुछ अलग होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाल किले से देश को संबोधित करेंगे, तब प्रांगण में कम ही मेहमान नजर आएंगे और जो होंगे भी वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर बैठे होंगे।

New initiative of independence day followed by wams event models with renewed enthusiasm.

वहीं एक ओर भारत का 28वाँ राज्य झारखण्ड भारत का एक राज्य है। राँची इसकी राजधानी है। झारखंड की सीमाएँ उत्तर में बिहार, पश्चिम में उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़, दक्षिण में ओड़िशा और पूर्व में पश्चिम बंगाल को छूती हैं। लगभग संपूर्ण प्रदेश छोटानागपुर के पठार पर अवस्थित है। वहां की इंस्टिट्यूट Wams के माध्यम से इवेंट किया गया। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान रखते हुए जिसमें भारत एक विविधतापूर्ण देश है, आमतौर पर विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोग अलग-अलग धर्म, अपनी भाषा, संस्कृति, परंपरा, परिधान, उत्सव, रुप आदि में अलग होते हैं जैसे बंगाली, महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, तमिलीयन, आदि के रुप में जाने जाते हैं। फिर भी वो अपने आपको भारतीय कहते हैं जो “विविधता में एकता” को प्रदर्शित करता है।

New initiative of independence day followed by wams event models with renewed enthusiasm.

यहाँ “विविधता में एकता” को बनाए रखने के लिये Wams इवेंट के मॉडल्स के द्वारा घर पर रहकर लॉगडाउन का पालन करते हुए प्री इंडिपेंडेंस डे की थीम पर फोटोशूट कराया गया जिसमें इंडिया के 12 राज्य के डिफरेंट डिफरेंट कल्चर के ड्रेसेस पर इंडियन फ्लैग को लेकर शूट किया गया और ट्रू कलर ऑफ इंडिया की ब्यूटी को दिखाया गया। आपस में हम लोग सब एक हैं इस मकसद से यह फोटो शूट कराया गया है और जैसा कि हमेशा मास्क के लिए हम लोग प्रमोशन करते हैं इस बार भी मास्क का प्रमोशन मॉडलों ने पहन के किया है।

New initiative of independence day followed by wams event models with renewed enthusiasm.

मिस मिलेनियम ग्लोबल यूनिवर्स तनु राजपूत ने भी ट्राई कलर के थीम पर फोटो शूट कराया…

जिसमें मॉडल्स निर्मल और राजलक्ष्मी झारखंड, उषा और सलोनी महाराष्ट्र, पूनम और अंकिता राजस्थानी, शिवांगी और मऊ बंगाली, भारती, गुरसिमरन और कशिश पंजाबी, पूजा नागालैंड, दिव्या केरल, श्रुति आंध्र प्रदेश, यशस्वी तमिल नाडु, पीयूष और आरती छत्तीसगढ़, मधु कश्मीरी, रितु मणिपुर, रोहित हरियाणा, प्रीति और शुभम हिंदू, बादल मुस्लिम, विराज पंजाबी, रतन क्रिश्चियन, गायत्री तौफीक और अमित ने ट्राई कलर के थीम पर फोटो शूट कराया गया है।

इसी तरह आप सब भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व घर पर रहकर भी कुछ नया कर सकते हैं।

Wams इवेंट की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।

मास्क का उपयोग करें।
घर में रहें सुरक्षित रहें।
2 गज कि दूरी सदैव बनाए रखें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *