कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा टेली मेडिसीन कार्यक्रम के अंतर्गत ई-संजीवनी का किया गया उद्घाटन।
वनांचल एवं दूरस्थ ग्रामों के मरीज भी जिला अस्पताल आए बिना करवा सकेंगे इलाज।
हरदा 15 अगस्त 2020/मध्यप्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल टेली मेडिसीन कार्यक्रम अतंर्गत ई-संजीवनी का शुभारम्भ आज हरदा जिले से किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टेलीमेडिसीन सुविधा हब एंड स्पोक माॅडल के आधार पर दिये जाने का शुभारंभ किया गया है। जिसमें जिला चिकित्सालय हरदा को हब के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके अंतर्गत चिकित्सक आनलाईन परामर्श उपलब्ध करा पायेगें तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र को स्पोक सेंटर बनाया गया है, जहां पर कम्प्यूटनिटी हेल्थ आफिसर मरीजों की बिमारियों की जानकारी प्रविष्ट कर विशेषज्ञों की सलाह प्राप्त कर सकेंगे।
टेलीमेडिसीन के माध्यम से उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कम्प्यूटनिटी हेल्थ आफिसर मरीजों की जानकारी एवं उनकी बीमारी के विषय में संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर साफ्टवेयर के माध्यम से जिला चिकित्सालय के पोर्टल पर अपलोड कर विषय विशेषज्ञ से बात कर संबंधित मरीज को उपचार दे सकेंगे। विषय विशेषज्ञ द्वारा बताई गई मेडीसिन उपस्थ्वास्थ्य केद्र स्तर से ही CHO के माध्यम से ग्राम में ही मरीज को उपलब्ध कराई जाएगी।
वर्तमान में 14 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आगामी समय में जिले के बचे हुये सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी जावेगी। आज जिन 14 उपस्वास्थ्य केद्रों पर टेलीमेडीसिन का शुभारंभ किया गया उनमें भुवनखेडी, कनारदा, बेडी, मगरधा, पटाल्दा, सोमगांव, मोरगढी, पड़वा, तजपुरा, टेमागांव, राजाबरारी, बडवानी, बोेरपानी व बारंगी है।
ई-संजीवनी कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी, सिविल सर्जन डाॅ.शिरिष रघुवंशी, डाॅ.मनीष शर्मा, मीडिया अधिकारी श्री आई.तिग्गा, आईईसी सलाहकार श्री के.के. राजोरिया, जिला एम.एण्ड ई अधिकारी हरदा श्री मनीष कुमार सकरगाये, श्री राजेश पाटनी सहित अन्य स्टाॅफ मौजूद थे। मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।