पहले की दोस्ती, फिर प्यार फिर दिया धोखा।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी मुंबई।
◼️गिफ्ट देने के नाम पर कर दिया एक
लाख 17 हजार की धोखाधड़ी।
◼️दो लोगों पर चीटिंग का केस हुवा
दर्ज, कोई अभी तक गिरफ्तार नहीं।
भिवंडी के कल्हेर इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। अफगानिस्तान के काबुल में रहने वाले एक व्यक्ति ने इस युवती से जीवन साथी मेट्रो मनी वेबसाईट के माध्यम से पहले दोस्ती किया, फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। उसके बाद गिफ्ट देने के नाम पर युवती से एक लाख 17 हजार की ठगी की। जिसकी शिकायत पर नारपोली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर चीटिंग का केस दर्ज किया है। इस मामले के उजागर होने से हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी के काल्हेर इलाके में रहने वाली दिपीका शेरसिंह राजपूत नामक युवती से सात जुलाई से 30 जुलाई के दरम्यान जीवन साथी मेट्रो मनी वेबसाईट पर अरूण राॅय नामक व्यक्ति मैसेज भेजकर पहले दोस्ती किया। दोस्ती धीरे धीरे गहरी होते होते प्यार में तब्दील हो गई। इसके लिए उसने बार बार मैसेज कर पहले विश्वास हासिल किया। जिसके बाद अरुण राॅय ने इस दौरान दिपीका से विवाह करने के लिए इच्छा जताई। जिस पर युवती भी सहमत हो गई। इसी दरम्यान युवती को झांसे में लेकर अरुण रॉय ने उसके लिए अफगानिस्तान के काबुल से बेशकीमती गिफ्ट भेजने की बात कर उसे खुश कर दिया। इसके बाद अरुण रॉय ने युवती से कहा कि गिफ्ट दिल्ली अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर है लेकिन यह तभी मिलेगा जब वह लाॅजीस्टीक कुरियर सर्विस के स्टेट बैक आफ इंडिया के खाते में पैसा भरेगी। इसके लिए उसने खाता नंबर भी भेजा। प्यार में पागल युवती ने लाॅजीस्टीक कुरियर सर्विस स्टेट बैक आफ इंडिया का खाता नंबर में बिना किसी प्रकार का जांच पड़ताल किए एक लाख17 हजार रुपये जमा करवा दिया। बाद में गिफ्ट नहीं मिला। जिसके बाद युवती को खुद को ठगे जाने का अहसास हुआ। तत्पश्चात युवती ने नारपोली पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी पूरी दस्ता पुलिस को सुनाई। जिसके बाद नारपोली पुलिस ने युवती की शिकायत पर अरुण राॅय तथा स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाताधारक सहित दो लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्री लक्ष्मण चौहान कर रहे हैं।