कृषि मंत्री श्री पटेल ने हरदा के बीस से अधिक गांवों में किया दौरा। अतिवृष्टि और बाढ़ से चौपट हुई फसलों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की।
हरदा 31 अगस्त 2020/कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज अपने गृह क्षेत्र हरदा जिले का मैराथन दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांव – गांव पहुंचकर कर खराब फसलों की स्थिति की जानकारी ली और किसानों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने किसानों के बीच जाकर उन्हें फसल बीमा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, श्री विजय पटेल सहित कृषकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री श्री कमल पटेल अतिवृष्टि के बीच कर किसानों के बीच पहुंच रहे हैं। सोमवार को उन्होंने हरदा क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों का भ्रमण कर फसलों का जायजा लिया साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा कराने के कार्यों का भी जायजा लिया। जिले की ग्राम पंचायत खेड़ा में किसानों की ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सरकार है और संकट की हर घड़ी में उनके साथ है। श्री कमल पटेल ने किसानों के लिए शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर 0755-2558823 की जानकारी देते हुए कहा कि इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं, उनका तत्परता से निराकरण किया जाएगा।
मंत्री श्री कमल पटेल ने जिले के ग्राम भादूगाँव, भवरतलाब, रातातलाई एवं हेमापुर ग्राम खेड़ा आदलपुर पहुंचकर आदिवासियों और गाँव के किसानों की समस्याओं को सुना साथ ही खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को शीघ्रता से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। किसानों एवं ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और क्षति की भरपाई कर किसानों को मजबूत बनाए रखने में पीछे नहीं रहेगी।
मंत्री कमल पटेल अपने पैतृक गाँव रातातलाई पहुंचे, यहां उन्होंने अपनी जन्मस्थली पर दाना बाबा एवं पैतृकों का पूजन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री पटेल ने रातातलाई गाँव में स्थित वीर शहीद दीपसिंह चौहान के स्मृति स्थल पर पहुँचकर उन्हें नमन किया।