अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जावर ने BRC को सोंपा ज्ञापन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जावर ने BRC को सोंपा ज्ञापन।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। नगर में छात्र पर निजी संस्था द्वारा बनाये जा रहे दबाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा BRC को ज्ञापन सोंपा गया।

ज्ञापन का वाचन करते हुए अभिषेक तोमर ने बताया कि जावर नगर में निजी संस्था सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल जावर द्वारा कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास के नाम पर मनमानी फिस वसूली जा रही है जोकि अन्य स्कूलों की अपेक्षा बहुत अधिक है। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि छात्रों की समस्या के निराकरण के लिए कार्यरत है।

Akhil bhartiya vidharti parishadjawar sent a memorandum of association to BRC.

कई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सेंट पॉल स्कूल में अध्ययनरत है, जिस कारण स्कूल प्रशासन द्वारा उन छात्रों पर व उनके पालकों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। ऑनलाइन फीस का विरोध कुछ छात्रों द्वारा किया गया जिसके कारण उन छात्र छात्राओं का एड्मिसन स्कूल द्वारा नहीं दिया जा रहा है।

Akhil bhartiya vidharti parishadjawar sent a memorandum of association to BRC.

इस मुद्दे पर परिषद ने बीआरसीसी को अवगत करवाया व जल्द ही समस्या का निराकरण करवाने हेतु ज्ञापन दिया वही अजबसिंह जी ने जल्द करवाई करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सत्यपाल ठाकुर, पूर्व प्रान्त कार्यकरणी सदस्य राहुल मालवीय पूर्व तहसील सह संयोजक प्रवीण सिंह परिहार आष्टा नगर अध्यक्ष अखलेश राजपूत नगरमंत्री अनिकेत घेघट जावर नगर अध्यक्ष दीपेंद्र ठाकुर नगरमंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर पूर्व नगर मंत्री अनमोल भूतिया नगर उपाध्यक्ष अनुराग गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *