एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में शान से शिक्षक दिवस सेलीब्रेट किया।

एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में शान से शिक्षक दिवस सेलीब्रेट किया।

टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

टिमरनी। एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल का ऑनलाइन टीचर डे सेलीब्रेट किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया। कक्षा 9th, 10th, 11th के बच्चों द्वारा प्रोग्राम अरेंज किए गए। जिसमें उन्होंने टीचर्स के विभिन्न कंपटीशन करवाए। टीचर ने बच्चों द्वारा आयोजित गेम्स कंपटीशन में काफी उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

Celebrated teacher’s day gracefully at academic heights public school.

स्कूल मैनेजमेंट की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष में स्कूल संचालक सचिन बलवटे के द्वारा कहा गया कि शिक्षकगण पूरे साल लगन से बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्हें वह सारी चीज सिखाते हैं जो उन्हें समाज में और अपने जीवन में उन्नति करने के लिए लाभदाई होती हैं।

Celebrated teacher’s day gracefully at academic heights public school.

उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें शिक्षक का हर समय सम्मान करना चाहिए। टीचर एक शार्पनर की तरह है जो पेंसिल को शार्प करता है जिससे पेंसिल की लिखावट सुंदर होती है। ठीक उसी तरह टीचर भी हमारे दुर्गुणों और हमारी कमियों को दूर करके हमारी परफॉर्मेंस को और अधिक अच्छा बनाता है।

Celebrated teacher’s day gracefully at academic heights public school.

स्कूल द्वारा यह कार्यक्रम कोविड-19 के चलते बड़ी ही सावधानी पूर्वक और ऑनलाइन किया गया जो भी टीचर स्कूल में उपस्थित थे उन्हें हैंड सेनीटाइजर किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल लवली नर्सिंग, संचालक सचिन बलवटे एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *