राज्य शिक्षक संघ होशंगाबाद ने सोहागपुर ज्ञापन सौंपा।

राज्य शिक्षक संघ होशंगाबाद ने सोहागपुर ज्ञापन सौंपा।

सोहागपुर से आदाब खान की रिपोर्ट।

सोहागपुर होशंगाबाद। राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर राज्य शिक्षक संघ होशंगाबाद के जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुरके नेतृत्व में राज्य शिक्षा सेवा केडर में नियुक्त प्रा. शि./मा.शि./उ.मा.शि एवम अध्यापक संवर्ग की बिभिन समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश के CM के नाम सोहागपुर SDM श्रीमति वन्दना जाट को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यत निम्न बिन्दु थे।

The state teachers union hoshangabad assigned sohagpur memorandum.

सेवा में रहते मृत हुए अध्यापक एवं राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षक संवर्ग की शिक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु डीएड/बीएड एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की अनिवार्यता है। अनुकंपा नियुक्ति हेतु ऐसी अनिवार्यता के कारण सैकड़ों मृत अध्यापकों के परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। पात्रता परीक्षा भी वर्षों से आयोजित नहीं हुई। ऐसे जटिल नियमों में शिथिलता दी जावे। संविदा शिक्षक पद समाप्त हो जाने के बाद अनुकंपा नियुक्ति किस पद में दी जाए यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है। अनुकंपा नियुक्ति की जटिलताओं को शिथिल करते हुए पूर्व की भाँति विशेष अभियान चलाकर मृतक अध्यापकों के आश्रितों को नियुक्ति दी जावे एवम अंशदायी पेंशन योजना को लेकर शत प्रतिशत कर्मचारी संवर्ग आक्रोशित है, NPS के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।

The state teachers union hoshangabad assigned sohagpur memorandum.

जुलाई 2018 से आपकी सरकार द्वारा संविदा शिक्षक/अध्यापक कैडर समाप्त करते हुए राज्य शिक्षा सेवा में शासकीय शिक्षक का दर्जा दिया गया। आज भी प्रदेश के हजारों अध्यापक नवीन नियुक्ति से वंचित हैं। सभी वंचित अध्यापकों को बिना शर्त नवीन कैडर में नियुक्त किया जाए। राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हजारों शिक्षकों का डाटा एम्प्लाइज कोड जारी नहीं किया गया है। शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण की जाए।

तीन संतान वाले शिक्षकों के संबंध में उठाए गए विधानसभा प्रश्न का उत्तर तत्कालीन शिक्षा मंत्री द्वारा विधानसभा में दे दिया गया है। इसे बार बार आदेशित कर भय का वातावरण न बनाया जाए। इसे विराम दिया जावे।

कोरोना संक्रमण के कारण मँहगाई भत्ते एवं वार्षिक वेतन वृद्धि पर लगाई गई रोक हटाई जाए।

7 वर्षों से पदोन्नति की प्रक्रिया रोके जाने से कर्मचारियों में निराशा है। सकारात्मक पहल करते हुए पदोन्नति का लाभ दिया जावे आदि के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती जाट मेडम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन बहुत ही अल्प उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला सचिव योगेन्द्र सिंह, रामाधार मेहरा, बलराम उइके, ललित कुमार, हरिसिंह ठाकुर, धीरज उइके, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर आदि शिक्षक उपस्थित हुए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *