मोहल्ला क्लास सिंघोला में युवा शिक्षा सारथियों ने मनाया शिक्षक दिवस।

मोहल्ला क्लास सिंघोला में युवा शिक्षा सारथियों ने मनाया शिक्षक दिवस।

राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ प्रमुख ब्यूरो ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

राजनांदगाव। 5 सितंबर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए आज ग्राम सिंघोला में शिक्षक सारथीयों द्वारा रचनात्मक कार्य का आयोजन किया गया।

वैश्विक कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक संस्थान खुल नहीं पा रहे हैं ऐसे संकटकाल की परिस्थिति में ग्राम सिंघोला में सरपंच श्री मुकेश कुमार साहू के सहयोग,शिक्षक छन्नूलाल साहू के मार्गदर्शन में युवा शिक्षक सारथियों के द्वारा बच्चों की पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए उन्हें अलग-अलग मोहल्ले में नि:शुल्क पढ़ा रहे हैं। ताकि उनकी पढ़ाई निरंतर जारी रहे और उनके शिक्षा स्तर में विकास हो।

Celebrated teachers’ day at mohalla class singhola by a young education aspirant.

पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, यातायात, रंगोली, चित्रकला, नृत्य, योगा, गीत, कविता एवं अन्य गतिविधियों के साथ बच्चों को पढ़ाया जा रहा है ताकि उनके बौद्धिक स्तर का विकास हो और वे अन्य गतिविधि में अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सारथी श्री जितेन्द्र कुमार साहू, शिक्षक श्री छन्नूलाल साहू, श्रीमति प्रीति गुप्ता के मार्गदर्शन एवं शिक्षक सारथीगण श्री जितेन्द्र कुमार साहू, श्री हेमंत ठाकुर एवं श्री गोपेन्द्र साहू नेतृत्व में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नृत्य, कविता एवं अन्य गतिविधि का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया। ग्राम के जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारी श्री डोमार साहू के द्वारा सभी प्रतिभागी छात्रों को कॉपी एवं पेन देकर पुरुस्कृत किया गया। ग्राम के सरपंच श्री मुकेश कुमार साहू के द्वारा चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल बैग एवं कम्पास बॉक्स प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। शिक्षा सारथी श्री जितेंद्र कुमार साहू ने बताया की सरपंच के द्वारा सभी मोहल्ला क्लास में हैंड सैनिटीजऱ, हैंड वाश, ब्लैक बोर्ड उपलब्ध कराया गया है। सभी शिक्षक सार्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक सारथी पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इसी के साथ ही शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिंघोला की प्रधान पाठिका श्रीमति अलका ठाकरे, बालक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती सेवती साव एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री मानिकपुरी सर का सतत सहयोग मिलता रहता है।

Celebrated teachers’ day at mohalla class singhola by a young education aspirant.

शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र कुमार साहू, श्री हेमंत ठाकुर, श्री गोपेन्द्र साहू, श्री वकतुण्ड साहू, श्री दिनेश साहू, श्री शेखर साहू, सुश्री काजल साहू, श्री टुकेश्वरी साहू, श्री भारती साहू, सुश्री प्रीति साहू, सुश्री कामिनी साहू, सुश्री सुनिता ठाकुर, सुश्री सुषमा साहू, सुश्री यशोदा धनकर, सुश्री रंजना साहू, सुश्री योगेश्वरी बघेल, सुश्री हेमलता साहू, सुश्री हर्षलता साहू, सुश्री प्रीति साहू एवं शिक्षक श्री सतीश देवांगन,शिक्षिका श्रीमती रेणुका साहू, श्रीमती प्रेमलता सिन्हा, श्रीमती जिज्ञासा सिन्हा, श्रीमती दिव्या जैन के साथ ही विशेष सहयोगी श्री दीपक साहू, श्री चेतन ठाकुर, श्री मिलेश्वर निषाद सहित समस्त शिक्षा सारथीगण और सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

Celebrated teachers’ day at mohalla class singhola by a young education aspirant.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *